Big Bharat-Hindi News

तेजप्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी ने फिर “सुशील मोदी” पर कसा तंज, अपने ट्वीट में कही ये बात

पटना : बंगाल की खाड़ी में उठा यास तूफान बिहार में प्रवेश करते ही  बिहार में जगह-जगह भारी बारिश हो रही है। अगले दो दिनों तक पूर्वी व दक्षिणी बिहार में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है। आंधी-बारिश के कारण राजधानी पटना के कई इलाके में जल-जमाव हो गया है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही बिहार में जलजमाव पर सियासत शुरू हो गई है। इसी क्रम में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा हैं।

यह भी पढ़े:  प्रधान मंत्री को आधे घंटे तक इन्जार कराये जाने पर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को दिल्ली बुलाया

ट्वीट कर कैसा व्यंग

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने व्यंग करते हुए  ट्वीट किया और उस ट्वीट में लिखा  ” बिहार में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है और ऐसे में हॉफ पैंट में भागने वाले प्राणी को कहीं से भी भागते देखे जाने का पूरा आसार है। अतः जनमानसों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि सब-लोग अपना और अपने पड़ोसियों का पूरा ख़्याल रखें।”

रोहणी आचार्या सुशील मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती। उसने भी ट्वीट के माध्यम से राज्यसभा सांसद पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” कहीं हाफ पेंट में तैर रहे बरसाती मेंढक को देखा है ? जो पिछली बरसात में पड़ोसियों को छोड़कर सड़कों पर आकर हाफ पैंट में खड़ा था।”

यह भी पढ़े: वित्त मंत्री ने GST Council की बैठक में लिए कई अहम् फैसले , कोविड-19 से जुड़ी मुफ्त सामग्री पर आई-जीएसटी हटाने का लिया फैसला

आपको बता दें कि यास की वजह से हो रही बारिश ने राजधानी का हाल बदहाल कर दिया है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। वहीं, अस्पतालों में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।  पटना के  अस्पतालों में एनएमसीएच और जयप्रभा अस्पताल शामिल है। मालूम हो कि दोनों ही अस्पताल कोविड डेडिकेटेड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *