तेजप्रताप यादव और उनकी बहन रोहिणी ने फिर “सुशील मोदी” पर कसा तंज, अपने ट्वीट में कही ये बात

पटना : बंगाल की खाड़ी में उठा यास तूफान बिहार में प्रवेश करते ही बिहार में जगह-जगह भारी बारिश हो रही है। अगले दो दिनों तक पूर्वी व दक्षिणी बिहार में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है। आंधी-बारिश के कारण राजधानी पटना के कई इलाके में जल-जमाव हो गया है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही बिहार में जलजमाव पर सियासत शुरू हो गई है। इसी क्रम में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा हैं।
ट्वीट कर कैसा व्यंग
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने व्यंग करते हुए ट्वीट किया और उस ट्वीट में लिखा ” बिहार में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है और ऐसे में हॉफ पैंट में भागने वाले प्राणी को कहीं से भी भागते देखे जाने का पूरा आसार है। अतः जनमानसों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि सब-लोग अपना और अपने पड़ोसियों का पूरा ख़्याल रखें।”
बिहार में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है और ऐसे में हॉफ पैंट में भागने वाले प्राणी को कहीं से भी भागते देखे जाने का पूरा आसार है..!
अतः जनमानसों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि सब-लोग अपना और अपने पड़ोसियों का पूरा ख़्याल रखें।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 28, 2021
रोहणी आचार्या सुशील मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती। उसने भी ट्वीट के माध्यम से राज्यसभा सांसद पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” कहीं हाफ पेंट में तैर रहे बरसाती मेंढक को देखा है ? जो पिछली बरसात में पड़ोसियों को छोड़कर सड़कों पर आकर हाफ पैंट में खड़ा था।”
कहीं हाफ पेंट में तैर रहे..
बरसाती मेंढक को देखा है ?
जिसने पिछली बरसात में..
पड़ोसियों को छोड़कर..
सड़कों पर आकर..
हाफ पैंट में जो खड़ा था..!!— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 28, 2021
आपको बता दें कि यास की वजह से हो रही बारिश ने राजधानी का हाल बदहाल कर दिया है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। वहीं, अस्पतालों में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। पटना के अस्पतालों में एनएमसीएच और जयप्रभा अस्पताल शामिल है। मालूम हो कि दोनों ही अस्पताल कोविड डेडिकेटेड है।