Big Bharat-Hindi News

तेजस्वी ने सदन का किया बहिष्कार, कहा – लोकतंत्र की हत्या करने वालों पर जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक…

पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान मंगलवार को कहा है जिन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है जब तक उन पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक विपक्षी दल के नेता विधानसभा के मानसून सत्र का बहिष्कार करेंगे, वे सदन नहीं जाएंगे।

वही इस मामले में उन्होंने अपनी पार्टी के साथ बैठक भी की। जिसमें राजद के सभी विधायक एवम विधान पार्षद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और संगठन को माजबूत करने के लिये बहुमूल्य सुझाव दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 23 मार्च को विधान सभा में जो दुर्भाग्य पूर्ण घटना हुई वह अत्यंत निंदनीय थी। विधान सभा मे उक्त घटना पर वाद विवाद की चर्चा की अनुमति नहीं देना लोक तंत्र की हत्या है

उन्होंने कहा कि विपक्ष का अर्थ सिर्फ विधायक नहीं होता है, बल्कि आम जनता भी होता है। राजद विधायक, कार्यकर्ता मिलजुलकर धारदार आंदोलन की रूप रेखा तैयार करें, अपनी लड़ाई को वे कैसे लड़ेंगे इसके लिये विचार दें। आम अवाम को अपनी बात कैसे पहुचायेंगे इसपर भी अपनी राय दें। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराना बहुत जरूरी है। सरकार को इस जन गणना को कराने के लिये दबाव भी देना है। कल सदन के अंदर विपक्ष का कोई सदस्य प्रवेश नही करे। हमसब आगे की रणनीति तय कर आपको बताते रहेंगे।

विधायक दल की बैठक को प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री एवम विधायक तेजप्रताप यादव, विधायक यथा अवध बिहारी चौधरी, ललित यादव, भाई बीरेंदर, अनिता देवी, अनिल साहनी,पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,पूर्व मंत्री यथा वृषण पटेल, अशोक सिंह ,पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन सहित कई अन्य वरिष्ठ राजद नेता वहां मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *