Big Bharat-Hindi News

एसके पुरी स्थित चिराग के आवास पर पहुंचे तेजस्वी , CM के नहीं आने पर बोले – चाचा नितीश जी को शिष्टाचार दिखाना चाहिए

पटना:-पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.रामविलास पासवान की पहली बरसी के अवसर पर पटना स्थित चिराग पासवान के आवास पर श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कई दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। आज दिन भर सभी दलों के नेता और कार्यकर्ताओ का स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली वरसी पर सम्मिलित हुए। इसी दौरान राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव श्रीकृष्णापुरी स्थित चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे। जहाँ तेजस्वी यादव ने स्व. रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वही रामविलास पासवान के बरसी कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर नहीं पहुंचे पर तेजस्वी यादव  ने निशाना साधा । तेजस्वी यादव, CM के नहीं आने पर बोले- ‘हमलोगों के चाचा हैं नीतीश कुमार जी, शिष्टाचार दिखाना चाहिए था। जबकि प्रधानमंत्री जी ने भी कई पन्नों के पत्र के जरिए शोक व्यक्त किया। लेकिन नीतीश कुमार जी ने केवल एक लाइन में खत्म कर दिया।’हलांकि चिराग पासवान काफी देर तक नीतीश कुमार का इंतजार करते रहे,पर नीतीश कुमार समेत जदयू के अन्य नेता इस समारोह स्थल से दूरी बनाकर रखी।

यह भी पढ़े: स्वo रामविलास पासवान के वरसी पर पहुंचे चाचा पारस, पशुपति पारस ने कहा- निमंत्रण नहीं भी देते, तो भी हम श्रद्धांजली सभा में जरूर आते

इस मामले पर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने खगड़िया में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का सामाजिक परिवर्तन में बड़ा योगदान रहा है। पर कुछ लोग रामविलास के बरसी पर भी राजनीति कर रहे हैं। राजनीति से प्रेरित होकर राजकीय सम्मान के साथ उनके पुण्य तिथि मनाने और आदमकद प्रतिमा बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसी मांगों को पूरा करने के लिए सीएम नीतीश खुद हैं सक्षम हैं। इसके लिए किसी के सलाह की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *