Bihar: मधुबनी नरसंहार मामले में तेजस्वी यादव ने नितीश सरकार पर लगाया आरोप, कहा- अपराधियों को मिल रहा है सरकार का संरक्षण

मधुबनी : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यदाव मधुबनी में हुए नरसंहार को लेकर नितीश सरकार पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा है की अपराधियों को सत्ता का संरक्षण दिया जा रहा है। इसलिए सरकार उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर MLA या मंत्री की इस नरसंहार में संलिप्ता नहीं है तो अभी तक दोषियों को बचाया क्यों जा रहा है? DM और SP ने अभी तक घटनास्थल का दौरा क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा है की दुर्भाग्य है कि मधुबनी नरसंहार पर मुख्यमंत्री जी ने कोई शोक संवेदना और खेद तक प्रकट नहीं किया।
यह भी पढ़े: मधुबनी पहुंचकर तेजस्वी यादव ने पीड़ितों से की मुलाकात, मृतको के परिवार ने तेजस्वी से लगायी गुहार
तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि यह नरसंहार पूर्ण रूप से सत्ता संरक्षित और प्रायोजित है। पुलिस दोषियों को गिरफ़्तार करने की बजाय उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुँचा रही है। बता दे मंगलवार को तेजस्वी यादव अपने काफिले के साथ मुहम्मदपुर गांव पीड़ित परिवार के पास पहुंचे। पीड़ित परिवार कि व्यथा को उन्होंने सुना और परिवार को न्याय में साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। वही बीएसएफ जवान के परिजन को अपनी पार्टी की ओर से तेजस्वी यादव ने 5-लाख रु का चेक देकर आर्थिक मदद की।
सरकार से की मांग
विपक्ष के नाते तेजस्वी ने सरकार के द्वारा परिवार को सुरक्षा दिलाने कि मांग कि है। और नामजद अभियुक्त कि अविलम्ब गिरफ्तार करने कि बात भी कही है। आगे उन्होंने कहा है, इसमें यदि कोई MLA या मंत्री कि संलिप्तता पायी जाती है तो उस पर भी सरकार कार्रवाई करे। वही मृतक के परिवार में एक सदस्य को राज्य सरकार की नौकरी भी दी जाये।