तेजस्वी ने एम्बुलेंस उद्घाटन को लेकर MP अश्वनी चौबे पर किया हमला: कहा- हद हो गयी! नया स्टिकर लगा कर चार बार किया एक ही एम्बुलेंस का उद्घाटन

बिहार में छपरा जिले से एम्बुलेंस का मामला थमा नहीं की बिहार में फिर एम्बुलेंस को लेकर दूसरा चौकाने वाला मामला सामने आया। बता दे केंद्रीय स्वास्थय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने बक्सर जिले के लिए 5 एम्बुलेंस का उद्घाटन किया। जिसपर सवाल खड़े हो गए है। बताया जा रहा है की जिस एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया है वो सभी पुराने है। लेकिन नया स्टिकर चिपकाया गया है। यह छलावा जनता से ऐसे वक्त किया जा रहा है जहां जनता को एम्बुलेंस की सख्त जरुरत है।
चौथी बार किया गया उद्घाटन
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में एसजेवीएन द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को वर्ष 2019 में गिफ्ट किये गये एम्बुलेंस का आज चौथी बार वर्चुअल उदघाट्न किया गया। उद्घाटन से पहले 6 में से 4 एम्बुलेंस को समाहरणालय सभागार में लाया गया। पुराने एम्बुलेन्स पर ही महर्षि विश्वामित्र चलंत वाहन का नया स्टिकर लगाया गया था। विधि विधान से उदघाट्न की तैयारी थी, लेकिन इस उद्घाटन समारोह में कोई भी अधिकारी हरी झंडी दिखाने के लिए उपस्थित नहीं हुआ ना ही हरी झंडी दिखाई गई। मोबाइल के माध्यम से ही मंत्री महोदय ने सभी एम्बुलेंस को रवाना किया।
तेजस्वी यादव ने किया हमला
वही इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि अश्विनी चौबे सिर्फ एम्बुलेंस का उद्घाटन करने के लिए बक्सर आते हैं। एम्बुलेंस का उद्घाटन जब हो जाता है तब एम्बुलेंस का मालिक आकर उसे वापस अपने साथ लेकर चला जाता है।
तेजस्वी ने दूसरे ट्वीट में लिखा है “हद हो गई! बक्सर के MP केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे जी भागलपुर वाले ने एक ही ऐंबुलंस का एक बार नहीं 4 बार उद्घाटन किया लेकिन एक बार भी ऐंबुलंस नहीं चली।किसी को गिफ़्ट कर दी। अपने ही क्षेत्रवासियों के साथ यह ठगी करते है तो देश के साथ क्या करते होंगे?
एम एल ए संजय तिवारी ने लिखा था पत्र
बता दे 2021 में अश्विनी चौबे ने बक्सर सिविल सर्जन को 5 एम्बुलेंस धनुष फाउंडेशन को हैंड ओवर करने को कहा। जिसके बाद सभी एम्बुलेंस बक्सर से बाहर भेजा गया। जब इस बात खबर लोगों को मिली तब वे फिर एम्बुंलेस वापसी की मांग करने लगे। इसे लेकर कांग्रेस एमएलए संजय तिवारी ने डीएम और एसडीओ को पत्र लिखकर कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर एंबुलेंस बक्सर नहीं पहुंचा तब वे धरना पर बैठेंगे। जिसके बाद सभी 5 पुराने एंबुलेंस पर नए स्टिकर साटकर बक्सर लाया गया। एम्बुलेंस का स्टिकर बदलकर आज इसका उद्घाटन अश्विनी चौबे ने किया।