Big Bharat-Hindi News

तेजस्वी यादव ने कोरोना वैक्सीनेशन के फर्जीवाड़े पर नीतीश सरकार पर बोला हमला, आंकड़े बढ़ाने के लिए किया ऐसा

पटना: राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना वेक्सीनेशन ( Covid-19) के फर्जीवाड़े को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। ट्वीट कर उन्होंने सरकार पर हमला बोला है। बता दे इस वेक्सिनेशन में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसे प्रमुख हस्तियों का नाम शामिल है।

यह भी पढ़े: रंगे हाथ पुलिस ने गांजा तस्कर दो युवक को किया गिरफ्तार, घर से ही डील करता था नशीली पदार्थ।।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में कहा है “देश में सबसे फिसड्डी बिहार का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार,हेराफेरी,उपकरणों की चोरी,जाँच में धाँधली और आँकड़ो की जालसाजी के लिए कुख्यात है। अब नीतीश सरकार ने टीकाकरण के आँकड़े बढ़ाने के लिए PM नरेंद्र मोदी,अमित शाह,सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रिपल डोज़ वैक्सीन लगा दी। “

दरअसल अरवल जिले में करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फर्जीवाड़ा होने की बात कही जा रही है । 27 अक्टूबर को आरटीपीसीआर और वैक्सीनेशन के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, ऐश्‍वर्या राय समेत कई प्रमुख हस्तियों के नाम वैक्सीनेशन लिस्ट में डाल दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: वैक्सीन के नाम पर महाघोटाला,अरवल में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, प्रियंका चोपड़ा ने लिया टीका।।

दावे के अनुसार, इन नामों के लोगों ने अरवल में कोरोना टीका लगवाया है। बताया जाता है कि मामला संज्ञान में आने पर राज्य स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य विभाग की क्लास ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *