Big Bharat-Hindi News

“तुम्हरी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।” तेजस्वी यादव ने सदन में बजट को लेकर सरकार पर बोला हमला

पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज पांचवे  दिन भी चर्चा जारी रही। 28 फ़रवरी को बिहार का बजट पेश किया गया था। नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव ने आज सदन में बजट पर चर्चा करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने शायरी बोलते हुए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि तुम्हरी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। उन्होंने बजट को घिसा – पीटा कहा ।  हर साल एक ही तरह का बजट पेश किया जाता है। तेजस्वी यादव ने इस दौरान बिहार की तुलना अन्य राज्यों से कर दी उन्होंने कहा कि सरकार खुद अपनी पीठ थपथपाती है।

तेजस्वी यादव ने नीति आयोग और CAG की रिपोर्ट भी सदन के समक्ष रखा , साथ ही राबड़ी देवी से शासन कल की तुलना की। उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी के शासन काल में विकास दर 32 था अब 34 है. अब डबल इंजन की सरकार है तब ये हाल है। शिक्षा में केरल सबसे अच्छा बिहार सबसे पीछे, बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, नीति आयोग की रिपोर्ट में सामने आया है कि 52 फीसदी आबादी बिहार में गरीब है। बिहार के 38 जिलों में आधे से ज्यादा आबादी गरीब है। बजट हर साल बढ़ रहा है, लेकिन हालात नहीं सुधार रहे हैं।

80 हजार करोड़ खर्च नहीं कर पाए

वही बजट की बात कर रहे CAG की रिपोर्ट में अध्याय 5 में पेज 32 पर 19-20 साल का हिसाब दिया गया है। जिसमें लिखा है कि 80 हजार करोड़ खर्च नहीं कर पाए। कृषि में 41 फीसदी खर्च नहीं, स्वास्थ्य में 31 प्रतिशत खर्च नहीं, अल्पसंख्यक कल्याण में 51 प्रतिशत खर्च नहीं किया गया है। ये बजट जो पेश करते हैं वो खर्च क्यों नहीं कर पाते है?  बेरोजगारी होने के बावजूद सरकार रोजगार देने में  खर्च क्यों नहीं कर रहे ? 15 साल से डबल इंजन की सरकार है. वही सीएम वही केंद्र में, लेकिन क्या स्थिति है बिहार की. यही लोग स्पेशल स्टेटस का दर्जा मांगते हैं तो कैसा विकास है।  क्यों पीठ थपथपा रहे हैं?

तेजस्वी यादव ने शायरी बोलते हुए कहा कि तुम्हरी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। वहीं मंत्री विजेंद्र यादव ने उठकर आपत्ति जताई, और कहा CAG परफेक्ट रिपोर्ट नहीं देती, इसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग CAG पर ही सवाल उठा देते हैं. सच सुनने का ताक़त नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *