बिहार : कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद को तेजस्वी यादव आगे आये, मरीजों के लिए जारी की डॉक्टरों की सूचि

पटना: बिहार में लगातार कोरोना संकट से स्थिति गंभीर बनती जा रही है। बिहार सरकार के नाकामी से लोगो आक्रोशित है। बिहार स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। अस्पतालों में बेड रहने के बावजूद मरीजों को सही समय पर बेड मुहैया नहीं कराई जा रही है। जिसके कारण लम्बे समय के इन्जार के बाद मरीज की मौत हो जा रही है। वही सत्ताधारी नेता और जनप्रतिनिधियों से लोग आस भरी नजरो से देख रहे है कोई उनकी मदद को आगे आये। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस महामारी के दौर में जरूरत मंद लोगो की मदद करने को आगे आये है।
दरअसल तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी राजद के चिकित्सा प्रकोष्ठ से जुड़े 13 डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि वह महामारी के इस दौर में संक्रमित मरीजों का इलाज करें। इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डॉक्टर की सूची फोन नंबर के साथ भी जारी की है।
साथ ही ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि “ज़रूरतमंद लोग कोरोना संबंधित किसी भी जानकारी तथा निशुल्क चिकित्सीय परामर्श के लिए राजद, चिकित्सा प्रकोष्ठ के 13 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम के हेल्पलाइन नम्बर पर बात कर सकते है। जरूरतमंदो की निर्धारित समय पर डाक्टर्स द्वारा टेलीमेडिसिन के जरिए यथासंभव मदद करने की कोशिश की जाएगी।
ज़रूरतमंद लोग कोरोना संबंधित किसी भी जानकारी तथा निशुल्क चिकित्सीय परामर्श के लिए राजद, चिकित्सा प्रकोष्ठ के 13 सदस्यीय चिकित्सकों की टीम के हेल्पलाइन नम्बर पर बात कर सकते है।
जरूरतमंदो की निर्धारित समय पर डाक्टर्स द्वारा टेलीमेडिसिन के जरिए यथासंभव मदद करने की कोशिश की जाएगी। pic.twitter.com/TY6ioEhkT3
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 21, 2021