तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर साधा निशाना, कहा- NDA सरकार ने 16 वर्षों में प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया

पटना: कोरोना पर चर्चा को लेकर विपक्ष के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया जिसको लेकर तेजस्वी ने सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाना चाहती है इसलिए इस पर चर्चा से पीछे हट रही है। दरअसल विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राजद के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि इससे बिहार की बदनामी होगी।
इस पर तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सदन में विपक्ष नीतीश सरकार की नाकामियों पर चर्चा चाहता है तो सरकार कहती है इससे बिहार की बड़ी बदनामी होगी क्योंकि सरकार निकम्मी है। बिहार की एनडीए सरकार ने 16 वर्षों में प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। विकास मापने के सभी पैमानों और सूचकांकों में बिहार सबसे निचले पायदान पर है।
विपक्ष ने मांग रखी थी कि सभी कार्य स्थगित कर कोरोना पर चर्चा हो
बता दे की विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कोरोना पर चर्चा की राजद के डॉ. सुनील कुमार सिंह के कार्यस्थगन प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इससे राज्य की बदनामी होगी। कोरोना देशव्यापी मामला है। इस पर पहले ही बहुत चर्चा हो चुकी है। बता दे की मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के सदस्य ने कार्यस्थगन प्रस्ताव रखा गया था। कहा कि कोरोना के कारण कई बच्चे अनाथ हुए।
तीसरी लहर की संभावना पर भी कोई ठोस काम नहीं हो रहा है। टीकाकरण की रफ्तार भी बहुत धीमी है। राजद के रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि लोकहित में इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। सुनील कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में 50 हजार से परिवारों ने कोरोना से अपने परिजनों या सगे संबंधियों को खोया है। कोराना बेहद महत्वपूर्ण मामला है। इसलिए सभी कार्य को स्थगित कर इस पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए।