तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना , दो आईपीएस का कोरोना से मौत तो आमलोगों का क्या होगा, स्वास्थ्य सचिव ने भारतीय सेना से की डॉक्टर की मांग
पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) को लेकर आरजेडी (RJD) प्रमुख और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बिहार में कोरोना को लेकर स्थिति भयावह बताया है। लेकिन सरकार इसको हलके में ले रही है। केवल अधिकारी जैसा कह रहे है उनकी बातो को नितीश मान रहे है।
बड़े अधिकारी का ये हाल तो आमलोग का क्या ?
दरअसल तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक कोरोना को लेकर लम्बा पोस्ट लिखा है और बिहार की हालत को बहुत भयावह बताया है। आगे उन्होंने लिखा है , ‘पिछले 2 दिनों में 2 आईएएस अधिकारियों और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपनी जान गंवाई है तो आम लोगों के बारे में कल्पना कीजिए की ऐसे में क्या होगा। कई वरिष्ठ आईएएस, अधिकारी, डॉक्टर, कर्मचारी भर्ती हैं। पटना के अस्पतालों में भी कोई बिस्तर उपलब्ध नहीं है। वही स्वास्थ्य सचिव ने भारतीय सेना से डॉक्टरों की मांग की है।’
Situation has got very scary in Bihar.
In last 2 days 2 IAS officers & few other officials lost their lives. Imagine about commoners!
Many senior IAS, officials,doctors, employees admitted
No beds available even in Patna
Health Secretary has asked for doctors from Indian Army
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 15, 2021
इसके अलावा तेजस्वी ने आगे लिखा कि कोरोना वायरस से फैले संक्रमण के बाद से ही मैं बार-बार बिहार सरकार को अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, टेस्टिंग बढ़ाने, मेक शिफ्ट अस्पताल, क्वारंटीइन और आइसोलेशन सेंटर बनाने, बिहार में आने वाले सभी लोगों का परीक्षण करने के लिए बार-बार निवेदन कर रहा हूँ। और वेंटिलेटर और ऑक्सीजन का स्टॉक बढ़ाने की लिए बिहार के सीएम से अनुरोध किया । लेकिन कुछ नहीं हुआ। और तो और कोराेना मरीजों की संख्या और माैत के आंकड़ों को भी गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
कोरोना का ग्राफ नियंत्रण रेखा से बाहर
बता दे कि कोरोना का संक्रमण अब बिहार में भी नियंत्रण रेखा से बाहर होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड तोर 4786 मरीज मिले हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 23724 हो गई है. सबसे खराब हालात पटना में हैं, यहां पर कोरोना की चपेट में सैकड़ाें लोग हर दिन आ रहे हैं। पटना में पिछले एक दिन में 1483 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।