Big Bharat-Hindi News

भोजपुरी सुपरस्टार गायक खेसारी लाल यादव के खिलाफ जारी हुई गैर जमानती वारंट ,छपरा कोर्ट ने खेसारी लाल यादव की बढ़ाई मुश्किलें

छपरा: भोजपुरी के लोकप्रिय गायक खेसारी लाल यादव की गिरफ्तारी के लिए छपरा कोर्ट के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। खेसारी लाल की मुश्किलें बढ़ गयी है। कोर्ट ने जमीन मामले को लेकर फरवरी 2021 में गाय को कोर्ट में पेश होने के लिए आदेश दिया था, लेकिन गायक कोर्ट में पेश नहीं हुए इस पर कोर्ट ने अब गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है।

गैर जमानती वारंट जारी

मामला रसूलपुर थाना कांड संख्या 120/19 के एनआई एक्ट के तहत विचारण संख्या 241/ 21 से जुड़ा है। इस केस में रसूलपुर थाना के धानाडीह ग्राम निवासी बिहार के मशहूर गायक और भोजपुरी कलाकार शत्रुघन कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत करने का आदेश दिया गया है। कि रसूलपुर थाना के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजयनाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

चेक बाउंस होने का मामला

इस प्राथमिकी में बताया गया था कि जमीन खरीदारी के लिए खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख 7 हजार रुपये में बात हुई थी, जिसकी रजिस्ट्री दिनांक 4 जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई थी। नगद रुपये के एवज में खेसारी लाल यादव द्वारा 18 लाख रुपए का चेक दिया गया था, जो उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाता में जमा कर दिया। लेकिन, चेक 24 जून को वापस आ गया। पुनः उन्होंने 27 जून को जमा किया तो बैंक द्वारा 28 जून 2019 को चेक बाउंस होने की जानकारी दी गई। इसको लेकर इन्होंने यह प्राथमिकी दर्ज करवाई।

पुलिस द्वारा 22 अगस्त 2020 को आरोप पत्र दायर किया गया। इसमें दफा 406 भारतीय दंड विधान 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत दाखिल कर दिया गया। न्यायालय द्वारा 22 जनवरी 2021 को आरोपी खेसारी लाल यादव के खिलाफ समन जारी करने का आदेश दिया गया। पुनः 25 फरवरी 2021 को बी डब्लू निर्गत करने का आदेश दिया गया। आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए. जिसको देखते हुए कोर्ट में पुनः गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *