बिहार:- अजय ठाकुर को करोड़ों के घोटाले के आरोप में निलंबन के बाद जिला परिवहन विभाग का निर्णय..

पटना: जहानाबाद व अरवल के जिला परिवहन पदाधिकारी अजय ठाकुर के निलंबन के बाद दोनों जिलों में प्रभारी डीटीओ को जिम्मा दिया गया है। पटना डीटीओ में करोड़ों की गड़बड़ी के आरोप तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी जो जहानाबाद में पदस्थापित थे उन्हें सरकार ने पिछले महीने ही सस्पेंड कर दिया था। तब से दोनों जिलों में परिवहन पदाधिकारी का पद खाली थी। अब जाकर दोनों जगहों पर डीएम की अनुशंसा पर स्थानीय अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी संकल्प के मुताबिक पटना के डीटीओ रहते अजय कुमार ठाकुर ने कार्यालय में तैनात लिपिक, प्रोग्रामर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक द्वारा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आदेशों की अनदेखी करते हुए बीएस-3 व 4 वाहनों की बैकलॉक इंट्री कर निबंधन किया। अपनी लॉगिन आईडी से 5 वाहनों की बैालॉग इंट्री और 547 वाहनों का उन्होंने अप्रूवल दिया था। वाहनों के निबंधन में फर्जी मनी रसीद का प्रयोग किया गया, जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ।
इन आरोपों के संबंध में उनसे 1 सितम्बर 2019 को स्पष्टीकरण मांगा गया था पर उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। गंभीर आरोपों के मद्देनजर परिवहन विभाग की अनुशंसा के आलोक में डीटीओ अजय कुमार ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।