बिहार के डॉक्टरों ने भी बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोला, 1 जून को कला बिल्ला लगाकर काम करने का किया ऐलान
पटना: एलोपैथ और डॉक्टरों के लेकर बाबा रामदेव के द्वारा दिया गया बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। रामदेव के बयान पर देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश है । अब बिहार के डॉक्टरों ने भी बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 1 जून को बिहार के सभी डॉक्टरों ने रामदेव के बयान के विरोध में काला बिल्ला लगाने का ऐलान किया है। काला बिल्ला लगाकर वो काम करेंगे। जिसकी घोषणा आईएमए के बिहार इकाई ने की है।
डॉक्टरों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तो पहले ही अपनी कड़ी आपत्ति जता चुकी है। मंगलवार को बिहार के डॉक्टर्स काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। बता दें कि इस मामले में 30 मई को ही आईएमए की मीटिंग में बिहार की टीम भी शामिल हुई थी. इस मीटिंग में निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सहजानंद प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डा. अजय कुमार और राज्य सचिव डा. सुनील कुमार शामिल हुए थे।
यह भी पढ़े: वाहन जांच के दौरान पुलिस और पब्लिक में हुई झड़प , थाना की पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
मीटिंग में डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि बाबा रामदेव ने ऐलोपैथ को बदनाम किया है। उनके इस प्रकार के बयान से कोरोना के शहीदों का बड़ा अपमान हुआ है। बगैर अपनी जान की परवाह किए काफी डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों का इलाज किया। इस दरम्यान बहुत डॉक्टरों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। बाबा रामदेव का बयान कोरोना काल में जान गंवाने वाले सभी डॉक्टरों का अपमान है।
[yotuwp type=”videos” id=”QrCf81Te3l4″ ]