Big Bharat-Hindi News

दवा दुकान बंद करके घर लौट रहे दवा दुकानदार को बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली।।

गोपालगंज:- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव का है जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने सोमवार की रात दुकान बंद कर घर लौट रहे एक दवा दुकानदार को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल दवा दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल।।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के हरबासा गांव के विंदेश्वरी यादव थावे बाजार से दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक से पहुंचे अपराधियों ने भेड़िया गांव के पास गोली मार दी। अपराधियों के फायरिंग में दवा दुकानदार को दो गोली लगी और मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया। अपराधी दवा दुकानदार को मरा समझकर भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दवा दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया।

थावे रेलवे स्टेशन के पास है दुकान।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार अस्पताल पहुंचे पूछताछ की। फिलहाल गोली लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक घायल विंदेश्वरी यादव थावे रेलवे स्टेशन के पास दवा की दुकान चलाते हैं। सोमवार की देर शाम दुकान बंद कर बाइक से घर लौटने के दौरान यह वारदात हुई।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *