Big Bharat-Hindi News

बड़े बड़े शॉपिंग काम्पलेक्सो व मॉलों में ग्राहकों को कूपन देकर बेवकूफ बनाने का खेल, उपभोक्ता ने बताई आपबीती

पटना: ग्राहकों को लुभा कर ठगने का काम बड़े बड़े शॉपिंग काम्प्लेक्स वालो के लिए आम बात हो गयी है। बड़े बड़े मॉल और शॉपिंग काम्प्लेक्स में कूपन का खेल खेला जा रहा है। शुरू में  ग्राहको को ये बताया जाता है की इतने पैसे की खरीदारी में आपको कूपन दिया जायेगा। और  उस कूपन में कुछ न कुछ जरूर मिलेगा। उसके बाद ड्रा होने पर आपको ये सामान इनाम में दिया जायेगा। लेकिन अंत में ग्राहक को निराश होना पड़ता है।

यह भी पढ़े: csbc ने जारी की लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 और 21 मार्च को होगी, पाए यहाँ से एडमिट कार्ड ,

उपभोक्ता कि आपबीती

बता दे इसी मामले में पटना निवासी राघवेंद्र जी और उनके साथियो ने  मीडिया को बताया कि मैंने चार लाख का सामान आदित्य विजन के बेली रोड शाखा से खरीदा है।  करीब 30 से 35 कूपन मुझे  मिला।  पर संयोग देखिए कि एक भी इनाम नहीं मिला जबकि मुझे   यह बोला गया था कि एक ब्लॉक में एक इनाम तो मिलता ही है,  लेकिन यह सब छलावा था ।

बताया जा रहा है की  आदित्य विजन की  मार्केटिंग पॉलिसी है कि  वह हर एक खरीदारी पर एक कूपन देता है, बहुत सारे इनाम कि बात कही जाती है। और जब ड्रॉ होता है तो बोलते हैं सॉरी यू आर अनलकी।  थक हार के उपभोक्ता श्री राघवेंद्र  जी ने मीडिया को बताया कि मुझे बेवकूफ बनाया गया है क्या यही काम होता है?

यह भी पढ़े: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम के नाम बदलने पर उठा विवाद, सरकार ने इस पर दी प्रतिक्रिया

उपभोक्ता ने बताया  आदित्य विजन का पटना डिस्ट्रिक्ट में अपना  ब्रांच है। उसके इस खेल में क्या कहा जाए।  यह कूपन का खेल धरा धर चल रहा है और लोगों को बेवकूफ बनाकर अपना लाभ  कमा रहे हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देने कि जरूरत है ताकि इस तरह से लोगो को बेवकूफ बनाने  का काम को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *