Big Bharat-Hindi News

बिहार में कोरोना का ग्राफ निचे लुढ़का, मिले 10920 नए मामले , वही पटना में अभी भी स्थिति नाजुक

पटना: बिहार में 24 घंटे में राहत भरी खबर सामने आयी।  लगातार 9 वें दिन  कोरोना के कहर का ग्राफ निचे गिरा  है। मंगलवार  को राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 1 लाख 10 हजार 71 लोगों की जांच में कुल 10 हजार 920 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 72 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े: पप्पू यादव के बेटे हुए भावुक, कहा- बदला और राजनीतिक खेल मेरे पापा के जीवन की कीमत पर नहीं

पटना में अभी भी डर

वही पटना में फ़िलहाल कोरोना के आंकड़े में कोई ज्यादा कमी नहीं देखी जा रही है । मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 1702 नए पॉजिटिव मरीज मिले है।  वही सोमवार को 1745 नए मरीज मिले थे। जबकि रविवार को रिपोर्ट के अनुसार  पटना में  1646 नए मरीज की पुष्टि हुई थी। इस आंकड़े से पता चलता है की पटना में कोरोना के रफ़्तार में कोई खास कमी नहीं हुई है। अभी भी पटना के लोगो को सावधान और सुरक्षित रहने की जरूरत है।

इसके अलावा 9 ऐसे जिले हैं, जहां 500 के करीब या से अधिक मामले सामने आये हैं।  समस्तीपुर में 782,पूर्णिया में 579, बेगूसराय में 511, वैशाली में 493, मुजफ्फरपुर में 452, मधुबनी में 435, प.चंपारण में 442, औरंगाबाद में 430, गया में 405 कोरोना के मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े:पप्पू यादव की पत्नी ने कहा- उनकी जान को खतरा है , बड़े साजिश की आशंका जाहिर की, सरकार गिरफ़्तारी के नाम पर कर रही षड्यंत्र

रिकवरी रेट में वृद्धि

बता दे की  पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 10 हजार 71 लोगों की  जांच हुई है। बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 75 लाख 21 हजार 326 जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अबतक कुल 5 लाख 7 हजार 41 मरीज ठीक हुए हैं। सबसे अच्छी बात यह है  स्वस्थ होने वाले का रिकवरी रेट बढ़कर 82.77% हो गया है। सूबे में अभी फिलहाल 1 लाख 2 हजार 99 केस एक्टिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *