बिहार: तेजस्वी यादव के ADR रिपोर्ट को सदन ने किया खारिज, अध्यक्ष ने कहा -“ADR रिपोर्ट से कोई नहीं बच पायेगा”

पटना: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ADR की रिपोर्ट को रखा। लेकिन विधान सभा अध्यक्ष इस रिपोर्ट को लेकर सहमत नहीं हुए। तेजस्वी यादव जिस रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा उसे ख़ारिज कर दिया गया।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ADR की रिपोर्ट में दागी मंत्रियो का मसला उछाला। बजट सत्र के दौरान दागी शब्द खूब गूंजा। वही जब तेजस्वी ने ADR रिपोर्ट को सदन में पेश किया तो हमाम में सभी बराबर नज़र आ गए। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की ADR रिपोर्ट से कोई नहीं बच पायेगा। तो क्या इस दलील का मतलब है दागी पर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए।
अध्यक्ष ने किया ख़ारिज
बता दे की तेजस्वी के मुताबिक जदयू के 18 मंत्री दागी है यानि की 64 फीसदी मंत्री दागी है।नीतीश मंत्रिमंडल में सम्मिलित 64 फ़ीसदी दागी मंत्रियों की सूची, ADR रिपोर्ट संपूर्ण विवरण सहित विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी।सदन के पटल पर भी रखा।मीडिया के समक्ष भी साक्ष्यों को प्रस्तुत किया। लेकिन इस रिपोर्ट को विधान सभा अध्यक्ष ने ये कहकर ख़ारिज कर दिया की “ADR रिपोर्ट से कोई बच नहीं पायेगा।”
बता दे कि जो हमाम में खड़े सभी पर दाग लगे है तो अपना दाग हर कोई छिपाना चाहेगा । और यही वजह है की ADR रिपोर्ट पर बहस से हर कोई बचना चाहता है चाहे सत्तापक्ष हो या विपक्ष।