मंत्रियो को क्षेत्र में भ्रमण करने से लगी रोक पर जाप प्रमुख ने किया कटाक्ष , बोले- आपके नौकरशाह ने किया है बिहार का बंटाधार

पटना: बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन में मंत्रियो को बाहर निकलने से लगाईं गयी प्रतिबन्ध पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कटाक्ष किया है। कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा है कि जनता एमएलए, एमपी की चुनाव करती है न कि नौकरशाहों की। लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण और पब्लिक की पीड़ा को संवेदनशीलता के साथ जन प्रतिनिधि ही महसूस कर सकते हैं। लेकिन सरकार जन प्रतिनिधियों के जनता के बीच की पहुंच को बंद करके सरकार नौकरशाहों के मनमानी को बढ़ावा दे रही है।
नौकरशाह ने किया बंटाधार
पप्पू यादव ने सीएम नितीश पर व्यंग करते हुए अपनी ट्वीट में कहा कि वैसे मुख्यमंत्री जी आपके नवरत्न नौकरशाह ही सबसे बड़े लुटेरे हैं और उन्होंने ही बिहार का बंटाधार किया है। संभल जाइए! बता दे जाप सुप्रीमो कोरोना महामारी से जूझ रही जनता के बीच लगातार पहुंचकर उनकी हर संभव सहयोग पर कदम उठा रहे है ।
अफसरों को कोरोना में भ्रमण की छूट
मंत्री जनप्रतिनिधियों पर रोकजनता मंत्री-MLA/MP को चुनती है
CM साहब के नाक के बाल नौकरशाहों को नहीं!वैसे मुख्यमंत्री जी आपके नवरत्न नौकरशाह ही
सबसे बड़े लुटेरे हैं उन्होंने ही बिहार का
बंटाधार किया है। संभल जाइए!@NitishKumar— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 24, 2021
जनसेवा के लिए लेना होगा पास
बता दे सरकार की ओर से निर्देश आया कि कोरोना महामारी में जनता के बीच पहुंचकर उनकी सेवा की मंशा रखने वाले जन प्रतिनिधियों को पास लेना होगा। सरकार के इसी निर्णय के बाद पप्पू यादव ने सरकार को आइना दिखाया है उन्होंने अपनी ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाया कि बिहार की बदहाली के पीछे यहां के नौकरशाह जिम्मेवार हैं।
मंत्रियो को वीडियो कांफ्रेसिंग कि इजाजत
गौरतलब है कि सूबे में जारी लॉकडाउन के दौरान मंत्रियो को घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। राज्य सरकार की ओऱ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर मंत्री को अपने क्षेत्र जानकारी या समीक्षा की जरूरत है तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा कर सकते है लेकिन भ्रमण करने नहीं निकलें। लिहाजा उनके पास सिर्फ यही रास्ता बचा है कि वे अपने घरों में बंद रहें। सरकार का सारा काम अधिकारी चलायेंगे।