Big Bharat-Hindi News

मंत्रियो को क्षेत्र में भ्रमण करने से लगी रोक पर जाप प्रमुख ने किया कटाक्ष , बोले- आपके नौकरशाह ने किया है बिहार का बंटाधार

पटना: बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन में मंत्रियो को बाहर निकलने से लगाईं गयी प्रतिबन्ध पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कटाक्ष किया है। कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा   है कि जनता एमएलए, एमपी की चुनाव करती है न कि नौकरशाहों की। लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण और पब्लिक की पीड़ा को संवेदनशीलता के साथ जन प्रतिनिधि ही महसूस कर सकते हैं। लेकिन सरकार जन प्रतिनिधियों के जनता के बीच की पहुंच को बंद करके सरकार नौकरशाहों के मनमानी को बढ़ावा दे रही है।

यह भी पढ़े: अब कैदियों को कोरोना टेस्ट में ट्रूनेट का होगा इस्तेमाल, आईजी ने सभी डीएम को लिखा पत्र , जानिए ट्रूनेट टेस्ट है क्या ?

नौकरशाह ने किया बंटाधार

पप्पू यादव ने सीएम नितीश पर व्यंग करते हुए अपनी ट्वीट में कहा कि वैसे मुख्यमंत्री जी आपके नवरत्न नौकरशाह ही सबसे बड़े लुटेरे हैं और उन्होंने ही बिहार का बंटाधार किया है। संभल जाइए! बता दे जाप सुप्रीमो कोरोना महामारी से जूझ रही जनता के बीच लगातार पहुंचकर उनकी हर संभव सहयोग पर कदम उठा रहे है ।

जनसेवा के लिए लेना होगा पास

बता दे सरकार की ओर से निर्देश आया कि कोरोना महामारी में जनता के बीच पहुंचकर उनकी सेवा की मंशा रखने वाले जन प्रतिनिधियों को पास लेना होगा। सरकार के इसी निर्णय के बाद पप्पू यादव ने सरकार को आइना दिखाया है उन्होंने अपनी ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाया कि बिहार की बदहाली के पीछे यहां के नौकरशाह जिम्मेवार हैं।

यह भी पढ़े: यास तूफ़ान का असर बिहार के सभी जिली में, आंधी तूफ़ान के साथ वज्रपात होने की संभावना, जारी किया गया अलर्ट

मंत्रियो को वीडियो कांफ्रेसिंग कि इजाजत

गौरतलब है  कि सूबे में जारी लॉकडाउन के दौरान मंत्रियो को  घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। राज्य सरकार की ओऱ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर मंत्री को अपने क्षेत्र जानकारी या समीक्षा की जरूरत है तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा कर सकते है लेकिन भ्रमण करने नहीं निकलें।  लिहाजा उनके पास सिर्फ यही रास्ता बचा है कि वे अपने घरों में बंद रहें। सरकार का सारा काम अधिकारी चलायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *