Big Bharat-Hindi News

Bihar News: गोपालगंज से आया रिश्तो को शर्मशार करने का मामला , शादी के चार दिन के बाद अपने ही भांजे के साथ मामी हुई फरार

गोपालगंज: गोपालगंज से रिश्तो को शर्मशार करने का बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है।   मामी-भांजे की ऐसी करतूत सामने आई है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। मामी और भांजे की इस कहानी ने समाज को भी असहज कर दिया है। दरअसल यहां शादी के चार दिन बाद ही मामी अपने भांजे के साथ फरार हो गई है।

यह भी पढ़े: बिहार: मंत्री रामसूरत राय के चुनौती के बाद फिर से मैदान में उतरे तेजस्वी यादव, सरकार को दी चेतावनी

भांजे की खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

यह पूरा मामला मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव का है, जहाँ  राकेश शर्मा की शादी थावे थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के उपेंद्र शर्मा की बेटी पिंकी के साथ बीते 22 फरवरी को हुई थी। शादी के बाद राकेश शर्मा का भांजा जो बरौली थाने के विवेकानंद शर्मा उसके घर अपने अन्य दोस्तों के साथ आने जाने लगा। जबकि राकेश शर्मा  रोज की तरह प्रतिदिन अपने हार्डवेयर की दुकान चलाने चले जाते थे। इसी बीच भांजे और मामी में प्यार हो गया और शादी के चार दिन बाद ही मामी को लेकर वह फरार हो गया।

यह भी पढ़े: बिहार दिवस का सामूहिक आयोजन पर लगी रोक , 22 मार्च को होंगे वर्चुअल कार्यक्रम, कोरोना को देखते हुए किया गया फैसला

वही जब पीड़ित पति ने अपने भांजे के परिजनों से इसकी शिकायत की तो इसको लेकर दोनों परिवारों में गाली-गलौज भी हुई। अब इस मामले को लेकर पीड़ित मामा ने अपने ही भांजे सहित चार लोगों पर अपनी पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी मांझागढ़ थाने में दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विशाल आनन्द ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपहृत महिला की तलाश जारी है। आरोपित भांजा  घर से फरार है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *