दूल्हा के साथ मंडप में हुआ बड़ा बवाल , दूल्हा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
खगड़िया: बिहार के एक अजीबोगरीब कहानी सामने आई है, जिसके बाद लोगों का शादी ब्याह और प्यार जैसे शब्दों पर से यकीन उठ जाएगा है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बिहार के खगड़िया जिले का है, जहां 21 दिसंबर को दूल्हा बड़ी धूमधाम से शादी करने वाला था. परंतु शादी के मंडप में पुलिस के साथ एक युवती आई और उसने शादी रुकवा कर बड़ा खुलासा किया.
युवती ने अपने बयान में कहा कि वह एक शिक्षिका है और धनबाद के स्कूल में पढ़ाती है. पिछले 5 साल से वह युवक को जानती है. उनके बीच में रिश्ता था। युवक उसे शादी का झांसा दे रहा था लेकिन अब वह किसी अन्य युवती से शादी कर रहा है।
हालांकि दूल्हे ने युवती के सभी बयानों को गलत बताया है, लेकिन पुलिस के सामने पीड़िता ने ऐसे कई सबूत पेश किए, जिससे साफ हो गया कि दूल्हा उसे धोखा दे रहा था. बता दे पीड़िता ने यह भी बताया कि दूल्हे ने उसे कई बार धोखा देकर संबंध बनाया और अब किसी अन्य लड़की से शादी कर रहा है. इस बात को सुनकर मंडप में बैठी दुल्हन भी शादी करने से मना कर दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दूल्हे को गिरफ्तार किया और अब उसे जेल जाना पड़ा।