Big Bharat-Hindi News

ट्रामा सेंटर को चालू करवाने के लिए चौथे दिन भी अनशन जारी समर्थन में उतरे व्यवसाई किया बाजार बंद

पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र बिक्रम बाजार स्थित ट्रामा सेंटर को चालू करवाने के लिए चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी है। 20 वर्ष पूर्व बनी करोड़ों की लागत से बने ट्रामा सेंटर चालू करवाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार सिंह चार दिन से लगातार अनशन पर है।

Source: FB

सत्ता पक्ष के नेता ने नही ली सुध

वही इनके समर्थन में अब विक्रम बाजार के व्यवसायियों ने भी विक्रम प्रखंड बाजार को बंद कर खुले रूप से इस आंदोलन का समर्थन किया है इस बीच कई छोटे-मोटे नेताओं का आना जाना लगा है रहा है। लेकिन अब तक कोई भी सता पक्ष दल के जदयू हो या भाजपा की कोई भी नेता सुध लेने नहीं आया ।

बिक्रम बाजार के लोगो में आक्रोश व्याप्त

स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव और स्थानीय कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरभ सिंह भी ने भी सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार सिंह को सुध लेने की जहमत नहीं उठाई है। जिसके कारण विक्रम बाजार के व्यवसाय में काफी आक्रोश व्याप्त है और इस अमरण अनशन पर बैठे दीपक कुमार सिंह के समर्थन पर लोगों की समर्थन बढ़ती जा रही है।

जब तक ठोस कदम नहीं, तब तक अनशन जारी

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह कहते हैं की जब तक कोई भी राज्य सरकार का बड़ा मंत्री, या बड़ा कोई पदाधिकारी नहीं आता है, तब तक हमारी अनशन जारी रहेगी, और जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक बंद पड़े ट्रामा सेंटर को चालू करवाने के लिए तब तक हमारी आमरण अनशन जारी रहेगी। इसके लिए हमारी जान ही क्यों न देनी पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *