Big Bharat-Hindi News

राजेंद्र नगर के पूर्वी लोहानीपुर में करंट लगने से दो बहनों की हुई मौके पर मौत, परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल

पटना: पटना के राजेंद्र नगर इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राजेंद्र नगर क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर में 11000 वोल्ट के तार से करंट लगने के कारण एक ही घर के दो सगी बहनों की मौत हो गई। जिसमे अंजलि ( 25 वर्ष) और नंदनी (22 साल) की थी। बता दे घर के सामने से ही 11000 वोल्ट का तार गुजरा है । दुर्घटना घर में ही दूसरी मंजिल पर बालकनी में पाइप लगाने के दौरान हुई है।

दोनों बहनों का शव

दरअसल पूरी घटना राजेंद्र नगर इलाके के पूर्वी लोहानीपुर की है। बताया जा रहा है कि सेकंड फ्लोर पर बालकनी में रेलिंग का काम चल रहा था, उसी दौरान मिस्त्री ने पाइप पकड़ने के लिए दोनों बहनों को कहा । तब दोनों बहनें घर की साफ-सफाई में लगी थीं। फर्श पर पानी था। बालकनी में पाइप पकड़ने के दौरान ही वह बाहर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट की तार से सट गया इसके बाद पाइप में आग लग गई। चीख-पुकार मची तो पिता दौड़ते हुए आए। बेटियों को छुड़ाने की कोशिश में वह खुद भी झटका खाकर गिर पड़े। इस दौरान डर कर मिस्त्री भाग गया। पिता वही अंजलि स्वीट्स के नाम पर मिठाई की दुकान चलाते हैं।

वह घटनास्थल पर फिलहाल काफी लोगो की भीड़ है। स्थानीय थाने की पुलिस के साथ कई अधिकारी भी मौजूद हैं। स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। उनका कहना है कि घर के बगल से 11 हजार वोल्ट वाला बिजली का तार गुजर रहा था। अगर उसे कवर करके रखा गया होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *