स्वo रामविलास पासवान के वरसी पर पहुंचे चाचा पारस, पशुपति पारस ने कहा- निमंत्रण नहीं भी देते, तो भी हम श्रद्धांजली सभा में जरूर आते
पटना:-पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.रामविलास पासवान की पहली बरसी के अवसर पर पटना स्थित चिराग पासवान के आवास पर श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कई दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। आज दिन भर सभी दलों के नेता और कार्यकर्ताओ का स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली वरसी पर सम्मिलित हुए। जबकि मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं अन्य जेडीयू के नेता वरसी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।
इस श्रद्धाजंली सभा में चिराग के चाचा और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी शिरकत किये । पशुपति पारस ने चिराग के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की पहली बरसी पर पूजा पाठ किया। केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पशुपति कुमार पारस की अपने भतीजे चिराग पासवान के साथ ही यह पहली सार्वजनिक मुलाकात थी। इसके लिए चिराग पासवान ने अपने चाचा एवं अन्य सगे संबधियों को निमंत्रण भेजा था।
निमंत्रण नहीं भी देते तो भी हम आते
निमंत्रण मिलने के बाद पशुपति कुमार पारस ने मिडिया से कहा कि उनके बड़े भाई स्व रामविलास पासवान उनके लिए भगवान की तरह हैं। इसलिए चिराग पासवान उन्हें निमंत्रण नहीं भी देते, तो भी वे श्रद्धांजली सभा में जरूर शामिल होते। हलांकि चिराग पासवान के आवास पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में शामिल होने के बाद पशुपति कुमार पारस ने मीडिया से बात नहीं की और विशेष पूजा पाठ एवं श्रद्धांजली देने के बाद वे वहां से निकल गये।
नीतीश कुमार इतने निष्टुर नहीं हो सकते
स्व रामविलास पासवान की पहली बरसी पर आयोजित समारोह से बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जदयू ने दूरी बनाकर रखी। जबकि कई अन्य दूसरे दल के नेता समारोह स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजली दी। वहीं इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार को लेकर भाजपा एमएलसी संजय पासवान ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि नीतीश कुमार कई बार आश्चर्यजनक डिसीजन लेने के लिए प्रसिद्ध हैं। नीतीश कुमार इतने निष्टुर नहीं हो सकते हैं कि वे इस तरह के कार्यक्रम में नहीं आ पायें।
कई राजनीतिक दल के नेता हुए शामिल
चिराग के आवास पर श्रद्धांजली देने वालों में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा,बीजेपी एमएलसी संजय पासवान, कांग्रेस नेता शकील अहमद लोजपा नेता: सूरजभान सिंह राजद नेता: श्याम रजक और अब्दुलबारी सिद्दकी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम समेत कई अन्य नेता शामिल हैं।