Big Bharat-Hindi News

सीएम नितीश को टैग करके युवक ने की हैरान करने वाली मांग , लोग खूब ले रहे युवक के इस ट्वीट पर चुटकी

पटना: सीएम नितीश कुमार के ट्वीट को टैग करते हुए एक यूजर्स ने एक ऐसी मांग रख दी जो हैरान करने वाली है। बिहार के इस युवक ने लॉकडाउन में हो रही शादी को बिलकुल रोक लगाने की की मांग रख दी। उस युवक ने ऐसा क्यों कहा यह जानकर आप भी आश्चर्य करेंगे। वही उस युवक की यह मांग लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े: DRDO लांच करने जा रही है कोरोना की नई दावा, जानिए कोरोना मरीज के लिए यह दवा कितनी होगी कारगर साबित?

गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने का सीएम से किया आग्रह

दरअसल लॉकडाउन का बेहतर असर देखते हुए सरकार ने बैठक कर समीक्षा की और 15 मई तक रहने वाले लॉकडाउन का विस्तार करते करते हुए 16 मई से 25 मई तक बढ़ा दिया।  इस लॉकडाउन में और सख्ती बरतने को कहा गया और शादी विवाह में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की ही बात कही गई।  सीएम के लॉकडाउन बढ़ाने के ट्वीट पर एक यूजर्स पंकज कुमार गुप्ता ने सीएम नीतीश को टैग कर अपनी मांग रखते हुए कहा, सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी girlfriend की शादी थी 19 मई को, वह भी रुक जाती” आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे।

 ट्वीट पर लोग ले रहे चुटकी

ट्विटर पर  युवक के गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की सीएम से मांग को लेकर खूब चर्चाये हो रही है।और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वही कुछ  लोगो ने इस ट्वीट पर चुटकी भी कसी। कोई पंकज कुमार गुप्ता के सपोर्ट में आकर सीएम से मांग कर रहे है कि मदद की जाए वहीं कुछ लोगों ने युवक से ही सवाल पूछ लिया है कि शादी रुक जाएगी तो लॉकडाउन के बाद शादी करोगे या नहीं।

यह भी पढ़े:नालंदा की पुष्पलता को दो साल बाद मिली अलीगढ जेल से आजादी, जजों ने दिखाई मानवीय संवेदना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *