Big Bharat-Hindi News

बिहार: 22 किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार!

बिहार के कटिहार जिले  के कुर्सेला थाना पुलिस ने 22 किलो गाँजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया की गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सफेद कार में गाँजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई और उनके निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर SH-77 नवाबगंज महंत स्थान से मिल्की जाने वाली सड़क से एक सफ़ेद रंग के कार BR 11PC 4339 के डिक्की से 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया

इस तस्करी मामले में एक व्यक्ति दिलो मंडल (70 वर्ष) सकिन- नवाबगंज ,थाना -कुरसेला जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि गाड़ी के ड्राइवर भागने में सफल रहा।घटना के बाद डंडा अधिकारी के रूप में मौजूद समेली अंचलाधिकारी प्रिय रंजन के मौजूदगी में जब्ती सूची बना कर अग्रिम करवाई किया जा रहा है।

रिपोर्ट: रतन कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *