Bihar Politics News: मन नहीं लग रहा था तो हमलोग नाचने गाने के लिए थोड़े ही है… नितीश पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव

Bihar Politics News: मुख्यमंत्री नितीश पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा “भगवन राम को बनवास भेज दिया गया। हालाँकि हम इसे बनवास नहीं मानते है। हमें तो उन्होंने जनता के बीच भेजा है उनके सुख और दुःख का भागीदार बनने के लिए।
पटना: Bihar Politics News: बिहार विधान सभा में आज 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा,’- सबसे पहले हम मुख्यमंत्री नितीश कुमार धन्यवाद देना चाहते है कि लगातार 9 वी पर मुख्यमंत्री पद कि शपथ लेकर इतिहास रच दिया। 9 बार तो शपथ ली ही लेकिन एक ही टर्म में 3 बार शपथ ली है। हमने ऐसा अद्भुत नजारा पहले कभी नहीं देखा।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
हमने कहा था कि अगर आपके साथ आएंगे तो आप विश्वास दिलाइए कि हमने जो वादा किया था कि 10 लाख नौकरी का, वह पूरा करेंगे, तब सीएम ने कहा था कि वित्त सचिव जा रहे हैं, वो आपको एक्सप्लेन कर देंगे। उन्होंने हमें फाइल दिखाई और कहा कि कैसे होगा, तब हमने बोल दिया किसी भी हालत में ये काम करना है, आप असंभव बोल देते थे, लेकिन हमने 17 महीने में काम करके दिखाया, जो थके हुए मुख्यमंत्री थे, उनको हमने दौड़ाने का काम कराया है’ तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि अब देखते हैं कौन सा फाइलवा पास करवा दीजिएगा।”
राजा दरशरथ की तरह ही मानते है।
इसके बाद उन्होनें कहा कि- “ मुख्यमंत्री जी हमारे लिए आदरणीय थे और हमेशा रहेंगे। अक्सर मुख्यमंत्री जी हमें कहते थे तुम हमारे बेटे कि तरह हो। हम भी उन्हें राजा दरशरथ की तरह ही मानते है। इनकी भी कोई मज़बूरी रही होगी जो राजा दशरथ की रही थी की भगवन राम को बनवास भेज दिया गया। हालाँकि हम इसे बनवास नहीं मानते है। हमें तो उन्होंने जनता के बीच भेजा है उनके सुख और दुःख का भागीदार बनने के लिए।
मन नहीं लग रहा था तो..
आपने बोला था कि हम एनडीए को इसलिए छोड़ा था, क्योंकि हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया था, आपने कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करना और तानाशाह को दुबारा आने नहीं देना है। जब आप गर्वनर हाउस से बाहर आये तो आपने कहा मन नहीं लग रहा था। मन नहीं लग रहा था तो हमलोग नाचने गाने के लिए थोड़े ही है। जो आप काम बोलते थे असंभव है उसे हमलोगो ने मुमकिन करके दिखाने का काम किया।
आगे तेजस्वी ने कहा -“आपने ही कहा था कि आपके बाप से पैसा लाएगा जो रोजगार देगा। हमने वादा किया था कि खाली पड़े हुए पदों को भरेंगे, जो खाली पद पड़े थे, हमारी गठबंधन सरकार ने भरने का काम किया। पहले नौकरी नहीं मिलता था आरजेडी के पास था शिक्षा विभाग तो क्रेडिट हमलोग क्यों न ले।