Big Bharat-Hindi News

33916 पदों पर शिक्षकों की होगी नियुक्ति/ फर्जी शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा

बिहार में जनवरी से शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया के शेड्यूल को अंतिम रूप दे दिया गया । बिहार में पंचायत स्तर पर खोले गए 2950 में माध्यमिक ,और 2475 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33916 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है ।इसके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा छुटकी को अंतिम रूप दिया जा रहा है । शिक्षा विभाग का प्रयास है कि नए शैक्षणिक सत्र से पहले जनवरी में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए सूत्रों के द्वारा उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया है कि सृजित पदों के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। प्रत्येक विद्यालय में 6 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी इसके अलावा जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक की जरूरत है, वहां उन्हें नियुक्त किया जाएगा। शिक्षकों की नियुक्ति सात विषयों में होगी। इसमें हिंदी अंग्रेजी, विज्ञान, गणित ,सामाजिक, विज्ञान द्वितीय भारतीय भाषा (उर्दू ,संस्कृत मैथिली, बंगला) आदि और कंप्यूटर शिक्षा शामिल है

 

विषयवार नियुक्ति की संख्या

हिंदी – 5425

अंग्रेजी – 5425

विज्ञान -5425

गणित – 5425

सामाजिक विज्ञान – 5425

 द्वितीय भारतीय भाषा – 5791

कंप्यूटर शिक्षा – 1000 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

 

फर्जी शिक्षकों को लेकर हाईकोर्ट का सवाल

वही पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि आखिरकार फर्जी डिग्री के आधार पर कब तक शिक्षकों को कार्यरत रखा जाएगा । इस सवाल का जवाब सरकार को 9 जनवरी तक दे देना है ऐसे शिक्षक है जिनकी बहाली 2006 से लेकर 2011 के बीच विभिन्न स्कूलों में हुई थी । फर्जी शिक्षक की नियुक्ति का जब सवाल है कोर्ट में उठा तो तो विजिलेंस जांच शुरू हुई।विजिलेंस जांच के अनुसार 110000 से अधिक फर्जी शिक्षक संदेह के घेरे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *