Big Bharat-Hindi News

दरभंगा में पीएम मोदी की माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बिहार महिला आयोग ने डीएम से की कार्रवाई की मांग

दरभंगा में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माता हीराबेन पर अभद्र टिप्पणी मामले में बिहार महिला आयोग ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर दरभंगा डीएम से कार्रवाई की मांग की है।महिला आयोग ने कहा है कि इसे गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल दिनांक 28.08.2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दरभंगा में महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी को वोट चोर गद्दी छोड़ जैसे नारों के बीच पीएम मोदी की माँ को लेकर गाली दी गई। इस अमर्यादित टिप्पणी पर बिहार राज्य महिला आयोग, पटना ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कड़ी निन्दा की है।

महिला आयोग ने कहा किसी भी महिला के सम्मान से समझौता स्वीकार नहीं है। इस प्रकार की टिप्पणी न केवल संवेदनशील है बल्कि समाज में महिलाओं के गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला कार्य है। लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए की गई इस टिप्पणी से समाज में गलत संदेश प्रसारित हो रहा है।

दो नाबालिगो की मौत पर पटना के अटल पथ पर बवाल, पुलिस पर हुआ हमला, की आगजनी

अतः अनुरोध है कि इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य इस तरह घटनाओं का पुनरावृति न हो और समाज में महिलाओं की गरिमा एवं सम्मान सुरक्षित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *