दरभंगा में पीएम मोदी की माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बिहार महिला आयोग ने डीएम से की कार्रवाई की मांग

दरभंगा में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माता हीराबेन पर अभद्र टिप्पणी मामले में बिहार महिला आयोग ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर दरभंगा डीएम से कार्रवाई की मांग की है।महिला आयोग ने कहा है कि इसे गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल दिनांक 28.08.2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दरभंगा में महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी को वोट चोर गद्दी छोड़ जैसे नारों के बीच पीएम मोदी की माँ को लेकर गाली दी गई। इस अमर्यादित टिप्पणी पर बिहार राज्य महिला आयोग, पटना ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कड़ी निन्दा की है।
महिला आयोग ने कहा किसी भी महिला के सम्मान से समझौता स्वीकार नहीं है। इस प्रकार की टिप्पणी न केवल संवेदनशील है बल्कि समाज में महिलाओं के गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला कार्य है। लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए की गई इस टिप्पणी से समाज में गलत संदेश प्रसारित हो रहा है।
दो नाबालिगो की मौत पर पटना के अटल पथ पर बवाल, पुलिस पर हुआ हमला, की आगजनी
अतः अनुरोध है कि इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य इस तरह घटनाओं का पुनरावृति न हो और समाज में महिलाओं की गरिमा एवं सम्मान सुरक्षित रहे।















