Big Bharat-Hindi News

बिलकिस बानो ने 11 आरोपियों के रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की

बिलकिस बानो ने 11 आरोपियों के रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की

नई दिल्ली:  2002 के गोधरा दंगों के दौरान उसके साथ सामूहिक बलात्कार और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देते हुए बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बिल्किस बानो ने रिहा हुए 11 आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की। उन्होंने 11 आरोपियों की रिहाई को अदालत में चुनौती दी है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

बिलकिस बानो के वकील ने लिस्टिंग के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। सीजेआइ चंद्रचूड़ ने कहा कि वह इस मुद्दे की जांच करेंगे कि क्या दोनों याचिकाओं को एक साथ सुना जा सकता है और क्या उन्हें एक ही बेंच के सामने सुना जा सकता है।

Delhi Murder : माँ अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या की , शव के कई टुकड़े कर फ्रिज में रखा और एक- एक कर फेंका, फेंकने का CCTV  फुटेज आया सामने

बता दे इससे पहले, गुजरात सरकार ने दोषियों के बारे में अपने हलफनामे में ये कहा था कि उन्होंने जेल में 14 साल की सजा पूरी कर ली है और उनका व्यवहार अच्छा पाया गया है। राज्य सरकार ने 1992 की नीति के अनुसार सभी 11 दोषियों के मामलों पर विचार कर  10 अगस्त, 2022 को छूट दी  थी, जिस पर  केंद्र सरकार ने दोषियों की परिपक्व रिहाई को भी मंजूरी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *