पटना: स्कूटी के साथ ICICI बैंक मैनेजर की लाश कुएं में मिली, परिजन बोले साजिश के तहत की गई हत्या

पटना: बिहार में इन दिनों क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है । बिहार के राजधानी पटना से पटना में ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर का शव एक कुएं में उनकी स्कूटी के साथ मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दो दिनों से बैंक मैनेजर की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने घटनास्थल से डेड बॉडी के साथ उनकी स्कूटी और चप्पल भी बरामद किया है स्कूटी और चप्पल से शव की शुरुआती पहचान अभिषेक के रूप में हुई जो कंकरबाग कॉलोनी के रहने वाले थे। बड़ी खबर
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बताया जा रहा है अभिषेक रविवार रात से लापता थे। दरअसल 13 जुलाई की रात को अभिषेक रामकृष्णा नगर इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे। वहां से रात को 10 बजे के आसपास उनकी पत्नी और बच्चे घर लौट गए,लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए। सुबह तीन बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है । इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा . और उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इसके बाद उनके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी
परिजनों के शिकायत पर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई इसी दौरान अभिषेक की डेड बॉडी बेउर इलाके के एक खेत में स्थित कुंए से मिली। घटनास्थल से स्कूटी और चप्पल भी बरामद किया है. स्कूटी और चप्पल से ही अभिषेक की शुरुआती पहचान हुई। अभिषेक पटना के कंकड़बाग इलाके में ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच में मैनेजर के पद पर पोस्टेड थे। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है और हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है।
मशहूर यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थामा।
साजिश के तहत की गई हत्या
अभिषेक के पिता का कहना है कि अभिषेक की हत्या एक साजिश के तहत की गई, उन्होंने कहा कि किसी ने रात में अभिषेक को जबरदस्ती फोन करवाया और फिर उनकी हत्या कर दी. पिता ने बताया कि अभिषेक बहुत समझदार और तरक्की करने वाला इंसान था, लेकिन दुश्मनों ने उसकी जान ले ली. अभिषेक की सास ने भी इसे साजिश बताया. उनका कहना है कि अभिषेक को पार्टी में बुलाकर कुछ पिलाया गया और फिर उसे कुएं में फेंक दिया गया. उन्होंने कहा कि अभिषेक का कंकड़बाग में कोई दुश्मन नहीं था और जो भी पार्टी में शामिल था, वही इस मौत का जिम्मेदार है।















