Big Bharat-Hindi News

Bokaro: जुडो प्रतियोगिता में MGM स्कूल ने छठवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Bokaro: बोकारो जिला जुडो प्रतियोगिता में एमजीएम स्कूल ने फिर से बाजी मारी। प्रतियोगिता में लगातार छठवीं बार 361 पॉइंट लेकर एमजीएम स्कूल के खिलाड़ियों ओवर ऑल चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। रविवार को दो दिवसीय ( Bokaro) बोकारो जिला जूडो प्रतियोगिता का समापन हुआ। एमजीएम स्कूल बोकारो 31 स्वर्ण पदक, 09 रजत पदक 11 कांस्य पदक लेकर सबसे आगे रहे।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

वहीं 307 पॉइंट लेकर बोकारो स्पोर्ट्स सेंटर जीपीएस ओवरऑल द्वितीय व 102 पॉइंट लेकर मिथिला पब्लिक स्कूल उपविजेता का प्रथम व 83 पॉइंट लेकर क्रिसेंट पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। 23 पॉइंट लेकर लोयोला पब्लिक स्कूल उपविजेता के तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अलावा वीआरएल पब्लिक स्कूल ने  01 रजत पदक 07कांस्य पदक,  क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को मिले   06 कांस्य पदक, चिन्मया विद्यालय बोकारो को एक भी पदक हाथ नहीं लगा। जबकि लोयोला पब्लिक स्कूल को 02 रजत पदक,05 कांस्य पदक मिले।  होली क्रॉस स्कूल ने 01 कांस्य पदक लिया बोकारो मार्शल आर्ट अकैडमी को 04 स्वर्ण पदक,01 रजत पदक, 01कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

मुख्य अतिथि वित्त मंत्री के पूर्व ओएसडी व बेहतर झारखंड के संस्थापक विवेक सिंह व ओएनजीसी के स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर जोशी अनूप मिंस, जूडो संघ के सचिव राजीव सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और पदक देकर सम्मानित किया।

बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा की प्रतियोगिता को सफल बनाने में ओएनजीसी का महत्वपूर्ण योगदान है। एक दिन बोकारो के बच्चे ओलंपिक तक जा सकेंगे और जूडो खेल के प्रसार प्रचार में मदद मिलेगी। वहीं चिन्मया स्कूल के प्राचार्य सूरज शर्मा तथा एमजीएम स्कूल के प्राचार्य जोशी वर्गीस ने बच्चों को अच्छा खेलने प्रेरित किया।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  के रूप हुए सम्मानित

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी  के रूप में सब जूनियर और कैडेट बालक लाइट वेट वर्ग में राजवीर सिंह, सब जूनियर और कैडेट बालिका लाइटवेट वर्ग में सुरभि कुमारी, सब जूनियर और कैडेट बालक हैवीवेट में संदीप कुमार, सब जूनियर और कैडेट बालिका हैवीवेट में अनुष्का सिंह, जूनियर और सीनियर बालक लाइटवेट में आयुष राज पाठक, जूनियर और सीनियर बालिका लाइटवेट में सृष्टि आनंद, जूनियर और सीनियर बालक हैवीवेट में मीत राज, जूनियर और सीनियर बालिका हैवीवेट में साक्षी श्रीवास्तव को चुना गया

बोकारो : दी पेन्टिकॉस्टल असेम्बली स्कूल विद्यार्थियों को तोहफे के रूप में करवा रही है मलेशिया की यात्रा,

प्रतियोगिता को सफल बनाने में संजू कुमार, दीपक कुमार, आयुष ठाकुर, साक्षी श्रीवास्तव, आयुष पाठक, जेबा नाज आदिति सिंह, पूजा कुमारी, अर्जन खान, चिन्मय कुमार, नईम अंसारी, वासुदेव कुमार, प्रवीण कुमार, धानांतर कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *