Big Bharat-Hindi News

अमिताभ बच्चन ने उठाया बड़ा कदम: पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन से नाम लिया वापस, पूरी फीस भी लौटाई

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का पान मसाला विज्ञापन से नाम अपना वापस लेने की खबर सामने आ रही है। बता दे कुछ समय पहले एक पान मसाला एड करने के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे। उन्हें इस एड को करने के लिए काफी टारगेट किया गया था। अमिताभ ने इस पर खास प्रतिक्रिया नहीं दी थी मगर अब इस मामले में अमिताभ बच्चन ने एक्शन ले लिया है। उन्होंने इस एड से अपना नाम वापस ले लिया है।

नई पीढ़ी बनी वजह

अभिनेता ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि इससे नई पीढ़ी को पान मसाला का सेवन करने के लिए मोटिवेशन ना मिले। उन्होंने इस विज्ञापन के लिए मिली फीस भी वापस कर दी है।

लोगों ने जताई थी आपत्ति

दरअसल अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद का एड किया था। जिसके बाद इसे लेकर कई सारे लोगों ने आपत्ति जताई थी। लोगों का ऐसा मानना था कि देश की सीनियर मोस्ट पर्सनैलिटी होने के नाते अमिताभ बच्चन को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए। नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट की थी कि बिग बी इस एड से अपना नाम वापस ले लें।

जानकारी के अनुसार कमला पसंद, कमर्शियल के ऑनएयर होने के कुछ दिन बाद, अमिताभ बच्चन ने इस ब्रैंड के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था जो उन्होंने पिछले हफ्ते खत्म कर दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है कि जब मिस्टर बच्चन ने इस एड से जुड़ने का फैसला किया था उस दौरान उन्होंने इस बात का इल्म नहीं था कि इस तरह के विज्ञापन सैरोगेट एडवरटाइजमेंट की कैटेगरी में आते हैं। बाद में अमिताभ बच्चन ने इस एड से अपना नाम वापस ले लिया और इस ब्रैड के प्रमोशन के लिए उन्होंने जो फीस ली थी वो भी वापस कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *