सलमान खान की ‘राधे’ थिएटर सहित ओ टी टी प्लेटफार्म पर 13 मई को होगी रिलीज, दर्शको को सुब्स्क्रिप्शन के अलावा भी देना होगा शुल्क

बॉलीवुड : सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई एक ही दिन में सिनेमाघरों और ओवर-द-टॉप स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 13 मई को रिलीज की जाएगी । दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ की सह-अभिनीत फिल्म हाइब्रिड रिलीज़ मॉडल अपनाने वाली पहली बड़ी भारतीय फ़िल्म है। जिसे ओ टी टी प्लेटफार्म पर भी रिलीज किया जायेगा।
40 देशो में होगी रिलीज
फिल्म के थियेटर डिस्ट्रीब्यूटर्स, सिनेमाघरों में भी इसे प्रदर्शित करेंगे, जो कि 13 मई को ईद के उपलक्ष्य में दुनिया भर में रिलीज की जाएगी ।, जबकि इसका प्रीमियर उनके वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE 5 और ZEEPlex पर एक साथ होगा। इसके अलावा यह डीटीएच ऑपरेटरों- डिश टीवी, डी2 एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी रिलीज की जाएगी। कंपनी ने कहा कि राधे सभी भारतीय राज्यों के सिनेमाघरों में पहुंचेंगे, जहां वे परिचालन कर रहे हैं, इसके अलावा पश्चिम एशिया, उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, यूरोप और यूके जैसे अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में 40 देश भी शामिल हैं।
सभी दर्शको तक पहुंचे
सलमान खान फिल्म्स के प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा महामारी की स्थिति के दौरान उद्योग के लिए सिनेमा के आउट-ऑफ-द-बॉक्स समाधान के बारे में सोचना अनिवार्य है। “हम सरकार द्वारा निर्धारित नियमों और प्रोटोकॉल के अनुसार, हम जितने भी सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज कर सकते हैं, हम थिएटर मालिकों का समर्थन करेंगे। लेकिन, दिशानिर्देशों और सुरक्षा उपायों को देखते हुए, हमें यह सुनिश्चित करने के तरीकों को भी तैयार करना होगा कि फिल्म हमारे सभी दर्शकों तक पहुंचे। एक व्यक्ति ने एक बयान में कहा, हम इन समयों के दौरान दर्शकों को उनके घरों के आराम में मनोरंजन की पसंद से इनकार नहीं करना चाहते हैं।
फिल्म की लागत 120 करोड़
बता दे की सलमान खान की राधे फिल्म पिछले साल में ही ईद के समय रिलीज होने वाली थी लेकिन covid के कारन नहीं हो पायी। वे चाहते थे कि ओ टी टी प्लेटफार्म पर रिलीज न होकर डायरेक्ट सिनेमाघरों में रिलीज की जाये। जिसके लिए उन्होंने 2021 में ईद पर रिलीज करने की बात कही थी। हालाँकि ईद पर फिल्म रिलीज तो हो रही है लेकन इस साल भी कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मज़बूरी वश ओ टी टी प्लेटफार्म सहित सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। प्रभु देवा के निर्देशन पर बनी इस फिल्म की लागत 120 करोड़ बताई जा रही है।
ओ टी टी प्लेटफार्म पर टिकट शुल्क देना होगा
कयास ये लगाए जा रहे है की दर्शको को zee स्टूडियो का सुब्स्क्रिप्शन लेने के बावजूद इस फिल्म का आनंद उठाने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। लगभग 150-200 रुपये तक का अतिरिक्त चार्ज लिया जा सकता है जो एक सिनेमा हॉल के टिकट के बराबर है। वही ZEEPlex पर 299 रूपए का नया सब्सक्रिप्शन लेने पर फिल्म को एक बार देखा जा सकता है। जिसमे में कोई अतरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। दूसरी बार के लिए शुल्क लगेगा।