Big Bharat-Hindi News

BPSC शिक्षक ड्यूटी जाने के दौरान गंगा नदी में गिरे और तेज धार में बह गए, बिहार शिक्षक संघ ने सरकार से की मांग

BPSC शिक्षक ड्यूटी जाने के दौरान नाव पर से गंगा नदी पार करते समय नदी में  गिरे। बिहार शिक्षक संघ ने कहा है अविनाश के परिजन को वही लाभ प्रदान करें जो एक सैनिक के परिवार को दिए जाते है।

पटना के फतुहा से बड़ी दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। BPSC से बहाल शिक्षक अविनाश कुमार ड्यूटी जाने के दौरान नाव पर से गंगा नदी पार करते समय नदी में गिर गए और तेज धार में बह गए। अविनाश कुमार फतुहा प्रखंड के ग्राम सरथुआ के निवासी हैं। बताया जा रहा है अविनाश घर का इकलौता पुत्र है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

आंखों देखी घटना को शिक्षिका पल्लवी ने बताया

अविनाश के साथ स्कूल में पढ़ाने जा रही शिक्षिका पल्लवी ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब दियारा में पढ़ाने जाने वाले 10-12 शिक्षक फक्कड़ महतो घाट पहुंचे थे। हमलोग जैसे ही नाव पर बैठने ही वाले थे कि अचानक बारिश आ गई। बारिश छूटते ही हमलोग नाव पर बैठने लगे।

शिक्षिका पल्लवी ने बताया

गोपालगंज पुलिस ने भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगो पर किया प्रार्थमिकी दर्ज,

अविनाश अपनी गाड़ी नाव पर चढ़ाने के बाद खुद भी नाव पर चढ़ने लगे। इसी दौरान पीछे से एक नाव ने हमारे नाव में टक्कर मार दी। अविनाश का संतुलन बिगड़ गया। वह गंगा नदी में गिर गए और बहने लगे। जैसे ही वह गिरे हमलोग बचाओ-बचाओ की आवाज देने लगे, लेकिन ना ही वहां मौजूद नाविक और ना ही अन्य लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। वह गंगा में बह गए।

इस घटना की जानकारी के बाद बिहार शिक्षक संघ ने कहा है अविनाश के परिजन को वही लाभ प्रदान करें जो एक सैनिक के परिवार को दिए जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *