मनेर में बच्ची के साथ हैवानियत, दुष्कर्म के बाद हत्या करके पेड़ से लटकाया, पुलिस जाँच में जुटी

पटना जिला के मनेर से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बच्ची का शव पेड़ पर झूलता मिला। बच्ची दो दिनों से लापता थी। बताया जा रहा है 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करके हत्या कर दी गई। इस अमानवीय घटना मानवता को झकझोर कर रख दिया है। आक्रोशित लोगो ने मनेर – दानापुर मार्ग पर आगजनी कर आवाजाही को जाम कर दिया है। पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की कर छान बीन कर रही है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बच्ची के परिजन के अनुसार 26 अगस्त को बगीचे में लकडिया लाने गई थी उसके बाद वापस नहीं लौटी। जब परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज करने गई तो उसे डांटकर भगा दिया गया। गुरुवार सुबह जब लोग मछली पकड़ने आये तो पेड़ पर बच्ची लटकी मिली। मनेर में एक गावं के बगीचे में वारदात को अंजाम दिया है।

सुचना मिलने पर पहुंचे एसपी वेस्ट भानु प्रताप ने बताया की बच्ची की हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया है। दुष्कर्म हुआ है की नहीं यह जाँच का विषय है। ग्रामीणों के अनुसार बगीचे में नशेड़ियों को जमावड़ा लगा रहता है। आरोप है की नशेड़ियों ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की है । एफएसएल टीम नमूने एकत्र करके जाँच के लिए ले गई है। बगीचे के मालिक गोपनीय रूप से सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था उसका फुटेज पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखकर जाँच में जुट गई है।















