Big Bharat-Hindi News

BSEB Result 2023: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज 02:00 बजे जारी किया जायेगा, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

BSEB Result 2023: बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को रिजल्ट आज 02.00 बजे जारी की जायेगी। इसकी सुचना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने बताया। श्री आनन्द किशोर, ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।

BSEB Result 2023 को लेकर कोई औपचारिक एलान नहीं

बता दे  कई दिनों से रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं हालांकि बोर्ड की तरफ से इसको लेकर कोई औपचारिक एलान नहीं किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि किसी भी वक्त बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इस बार अभी तक बोर्ड की तरफ से 12वीं के रिजल्ट को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। चर्चा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आज शाम तक 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकती है।

Cyber Crime: पटना में साइबर ठगी का अनोखा मामला, युवक के खाते से उड़ाए लगभग तीन लाख रुपये, पीरबहोर थाना में शिकायत दर्ज

बताया जा रहा है कि BSEB रिजल्ट जारी करने से पहले टॉपर्स के नाम और रिजल्ट डेटा की घोषणा करने के लिए बोर्ड इसकी जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराएगा। इसके बाद 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboardonline.bihar.gov.in ,    http://www.secondary.biharboardonline.com http://www.inter23.biharboardonline.com, , http://www.results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *