Big Bharat-Hindi News

BSSC ने जारी किया रिजल्ट: प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 में   पास अभ्यर्थी  यहां देखें अपना  परिणाम

पटना: बिहार के उन छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है जिन्होंने 2014 में BSSC) प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया था। कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस प्रतियोगी परीक्षा में कुल 11329 अभ्यर्थी पास हुए हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी किया है।

आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 की प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक क्षमता जांच / माप परीक्षण एवं टंकण / आशुलेखन जांच परीक्षा के बाद कुल 14410 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग हेतु आमंत्रित किया गया था।

जिन अभ्यर्थियों काउंसिलिंग 15 दिसंबर 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। काउंसिलिंग के उपरान्त मेधाक्रमांक एवं पद प्राथमिकता विकल्प के आधार पर कुल 11329 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची आप यहाँ से देख सकते है

Download PDF – Bsss Result-2014

जून 2014 में निकाला गया था  विज्ञापन

बता दे बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( बीएसएससी) ने बिहार के विभिन्न विभागों हेतु 13120 पदों के लिए प्रथम इंटर स्तरीय बहाली के लिए जून 2014 में विज्ञापन निकाला था। लेकिन उसको रद्द करके पुनः एक बार फिर से सितंबर 2014 में विज्ञापन निकाला गया। अब आठ साल बाद यानी 2022 में इसका रिजल्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े: BPSC Paper Leak मामले में उपेंद्र कुशवाहा की सफाई पर रोहिणी आचार्य ने उठाए सवाल, कहा – जनता कैसे करे विश्वास

29 जनवरी 2017 में प्रथम इंटर स्तरीय बहाली की पहली  परीक्षा ली गयी थी। दूसरी परीक्षा 5 फ़रवरी 2017 को हुई थी। जिसमे दोनों ही दिन पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद उग्र छात्र आंदोलन के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया।

छात्रों ने किया था उग्र आंदोलन

BSSC Result-2014 प्रथम इंटर स्तरीय बहाली की परीक्षा पहली बार 29 जनवरी 2017 से फरवरी 2017 तक 4 चरणों में होनी थी। लेकिन 29 जनवरी 2017 और 5 फरवरी 2017 को परीक्षा हुई। दोनों ही दिन पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद उग्र छात्र आंदोलन के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया। एक बार फिर दोबारा पीटी परीक्षा दिसंबर 2018 में 4 चरणों में ली गई। करीब डेढ़ साल बाद 14 फरवरी 2020 को पीटी का रिजल्ट जारी किया गया। 25 दिसंबर 2020 को मुख्य परीक्षा ली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *