BPSC-PT के अभ्यर्थी पटना में सड़को पर उतरे, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, गड़बड़ी को लेकर CBI से जाँच की मांग की
पटना: BPSC-PT के अभ्यर्थी का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर पटना के सड़को पर BPSC-PT के अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। रिजल्ट में धांधली और गलत प्रश्नों के आरोप को लेकरअभ्यर्थी लगातार हंगामा कर रहे हैं। अभ्यर्थी हाथ में बैनर और पोस्टर लेकर सड़कों पर पटना कॉलेज से पैदल मार्च करते हुए महाआंदोलन में शामिल होने के लिए निकले लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें जेपी गोलंबर के पास रोक दिया गया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
सैकड़ों अभ्यर्थियों का भिखना पहाड़ी होते हुए राजभवन तक जाने की योजना थी । जिसको लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद थी। पुलिस द्वारा उन्हें राजभवन तक नहीं आने देने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी । भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए थे।
विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 67वीं बीपीएससी पीटी के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी और मई में हुई पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाये। वही उनका कहना है कि बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 9 प्रश्न गलत थे। इसको लेकर आयोग के तरफ से इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई। वहीं अभ्यर्थियों ने 67वीं बीपीएससी पीटी के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी और मई में हुई पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।
समस्तीपुर: कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन के काफिले को रोका, आक्रोशोति कारोबारियों ने जमकर की नारेबाजी
बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी इन मांगों को लेकर लगातार हंगामा करते आ रहे हैं। तीन बार बीपीएससी कार्यालय का घेराव कर चुके हैं। अभी तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसके बाद आज बुधवार को फिर से पटना की सड़क पर वे उतरे जहाँ जेपी गोलंबर के पास भारी संख्या में तैनात पुलिस बल द्वारा उन्हें रोक दिया गया।