छपरा : सहायक परिवहन पदाधिकारी सुलेमान आलम के नेतृत्व में गरखा में किया गया वाहन जांच,

सारण जिले में सुलेमान आलम के नेतृत्व में जिला परिवहन कार्यालय की टीम के द्वारा शनिवार के दिन गरखा मोड़ के पास ओवर लोडिंग एवं ओवर साइज वाहनों की चेकिंग की गई।
इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से लगभग 3 लाख 24 हजार रुपये अर्थदंड की वसूली की गई।
एसएसपी सारण सहित जिले के 17 पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित