Big Bharat-Hindi News

Zee News एंकर Rohit Ranjan को गिरफ्तार करने छत्तीसगढ़ पुलिस उनके घर पहुंची, यूपी पुलिस से मांगी मदद

यूपी: छत्तीसगढ़ पुलिस पत्रकार रोहित रंजन (Rohit Ranjan) को उनके घर उन्हें गिरफ़्तार करने पहुंची है। दरअसल उन्होंने राहुल गांधी के एक वीडियो बयान को ग़लत तरीके से उद्धृत किया था, बाद में एक टीवी प्रसारण पर चैनल ने  ग़लती माना और माफ़ी मांगी। इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने जी न्यूज़ एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) के खिलाफ छत्तीसगढ़ में प्राथमिकी दर्ज की थी। कांग्रेस पार्टी का कहना है की गलत वीडियो को भाजपा के समर्थक ने शेयर भी किया है। जानबूझकर राहुल गाँधी की छवि ख़राब करने की साजिश की गयी है।

राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का आरोप

कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज के एंकर और पत्रकार रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले स्थित इंदिरापुरम पहुंच गई है। मुश्किलों में खुद को घिरा देख एंकर ने योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। रोहित के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। रोहित रंजन ने ट्वीट कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ से मदद मांगी है।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट रूम में नूपुर के वकील मनिंदर सिंह और न्यायधीश के बीच बहस के कुछ अंश 

रोहित रंजन ने ट्वीट कर मांगी मदद

रोहित रंजन ने मंगलवार सुबह 6.16 बजे ट्वीट करते हुए लिखा कि बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है। क्या ये कानूनन सही है। रोहित ने यह ट्वीट यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया है।

 

गाजियाबाद पुलिस ने दिया जबाब

जब  यूपी की गाजियाबाद पुलिस को  इस बात की जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ पुलिस एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने इंदिरापुरम पहुंची है तो उन्होंने रोहित रंजन के ट्वीट का जवाब दिया है। गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रकरण स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है, थाना इंदिरापुरम पुलिस मौके पर है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिया जबाब

वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित किया जाता है। पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। आपको वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए।

यह भी पढ़े: Himachal Road Accident: कुल्लू में भीषण हादसा, बस पलटने से 12 लोगो की हुई मृत्यु, कई घायल

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने जी हिंदुस्तान के एंकर रोहित रंजन के खिलाफ राहुल गांधी का एक फेक वीडियो चलाने के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि चैनल ने सामग्री वापस ले ली और सार्वजनिक माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी की । पार्टी ने पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर पर अपने ट्विटर टाइमलाइन से छेड़छाड़ किए गए वीडियो को नहीं हटाने के लिए भी कड़ी फटकार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *