चिराग के समर्थक ने पशुपति के खिलाफ किया पोस्टर वार, कहा है -‘मैं महाभारत का अभिमन्यु नहीं बाबा साहेब आंबेडकर का योद्धा हूँ

पटना: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी की टूट के बाद चिराग पासवान और उनके समर्थक फिर से नितीश कुमार और जेडीयू पर लगातार हमला कर रहे है। एलजेपी में फूट को लेकर भी उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है । चिराग के नेता अमर आज़ाद ने पटना की सड़कों पर नीतीश कुमार और पशुपति पारस गुट के खिलाफ पोस्टर लगाया है। उनके द्वारा दो पोस्टर लगाया गया है जिसमे हीरो के किरदार में चिराग पासवान को दर्शाया गया है । वही पशुपति पारस को मोहरा के रूप में दिखाया गया है।
बिहारी चक्रव्यूह
दरअसल पोस्टर में महाभारत के तर्ज पर बिहारी चक्रव्यूह दर्शाया गया है और बीच में अभिमन्यु के किरदार में चिराग पासवान को दिखाया गया है । वही पोस्टर पर चिराग के चारों तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू सांसद ललन सिंह, संसदीय दल के नेता पशुपति पारस और लोजपा के 5 बागी सांसदों को दिखाया गया है। पोस्टर में चिराग की तरफ से कहा गया है कि मैं महाभारत का अभिमन्यु नहीं बाबा साहेब आंबेडकर का योद्धा हूँ ।
दूसरे पोस्टर को बिहारी फिल्म का नाम दिया गया है। इसमें नीतीश कुमार को निर्देशक बताया गया है। पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि चिराग दलित होकर हमें 71 से 41 सीट पर ला दिया. उसका उपाय करते हैं । दिखाया गया है कि नीतीश कहते हैं परिवार और पार्टी को तोड़ दो.
पोस्टर में जदयू सांसद ललन सिंह को मुखबिर के रूप में दिखाया गया है। वह नीतीश के इशारे पर हामी भरते हुए कहते हैं जी हुज। पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को विलेन के रूप में दर्शाया गया है। वह पोस्टर के माध्यम से कह रहे हैं मार दो पीठ में खंजर.। पशुपति को मोहरा बताया गया है। बता दे की चिराग गुट के लोजपा नेता अमर आजाद द्वारा दोनों पोस्टर लगाए गए हैं।