Big Bharat-Hindi News

Delhi में CM अरविन्द केजरीवाल ने भगत सिंह सैनिक स्कूल का किया उद्धघाटन, स्कुल में सारी सुविधाये फ्री , गरीब बच्चे भी पढ़ सकेंगे

दिल्ली:  (Delhi) दिल्ली में आज पहला शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपरेटरी स्कूल चालू किया गया। दिल्ली (Delhi)  के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नजफगढ़ के झरोड़ा कलां में स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा दिल्ली में जो बच्चे सेना में जाने चाहते थे ये स्कूल उनके लिए है। इस स्कूल में कोई भी गरीब बच्चा प्रवेश ले सकता है।

Big  Bharat  ट्विटर को फॉलो करे

स्कूल में सारी सुविधाएं होगी फ्री

उन्होंने बताया की  स्कूल फ्री है यहां बच्चों के लिए होस्टल है। यहां पर सभी सुविधाएं हैं और फ्री में दी जाएगी । 80-90% बच्चे Govt Schools से आए हैं। बच्चों को NDA, Naval Academy के लिए तैयार करेंगे उसमे  Ex Officers, Officer बच्चो को  Qualities सिखाएंगे।  ये State-of-the-art Facilities बड़े-बड़े स्कूलों में नहीं होती।मैं उम्मीद करता हूं कि यहां से निकले हुए बच्चे फौज का नेतृत्व करेंगे और देश की सेवा करेंगे।

आगे उन्होंने बताया कि मैंने एक-दो साल पहले ये सोचा कि Armed Forces में जाने के लिए तैयारी कराने वाला कोई Sainik School दिल्ली  में नहीं है। उम्मीद नहीं थी कि ये एक साल में ही बनकर तैयार हो जाएगा। मैं पूरी टीम को दिल्ली और पूरे देश की ओर से बधाई देता हूं।

दिल्ली विधान सभा में आप विधायकों ने 20 खोखे के नारे लगाए, मनीष सिसोदिया ने कहा- पीएम की सोच घटिया

वही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “एक साल में इसकी तैयारी हुई और पहले बैच की शुरूआत कर रहे हैं।” इस अत्याधुनिक स्कूल का एक साल के भीतर बनकर तैयार व शुरू होना अरविन्द केजरीवाल जी के देश के नं.1 बनाने के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। आगे चलकर, इस स्कूल के बच्चो को देश की सेना का कमान संभालने वाले अफसर व सरहद पर खड़े दुश्मन को परास्त करने वाले जवान बनता देखने के लिए बहुत उत्सुक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *