Big Bharat-Hindi News

अलपसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से आयोजित कार्यक्रम में CM नितीश कुमार ने केंद्र पर किया जोरदार हमला

अलपसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से आयोजित कार्यक्रम में CM नितीश कुमार ने केंद्र पर किया जोरदार हमला, कहा- बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता तो राज्य में और विकास हुआ होता

पटना:  बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। सीएम नितीश कुमार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगया की केंद्र पिछड़े राज्यों की मदद जानबूझकर नहीं कर रही है। नितीश कुमार ने कहा बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग कई सालो से की जा रही है लेकिन केंद्र इस पर कभी ध्यान ही नहीं दिया, काफी बार बातचीत के बाद भी केंद्र सरकार के तरफ से चुप्पी साध ली गई।

दरअसल नितीश कुमार ने आज गुरुवार को अलपसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से आयोजित नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। उसी दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने  कहा कि बिहार को अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता तो राज्य में और विकास हुआ होता” “बिहार के साथ जो और अतिपिछड़ा राज्य है उसको विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए” हालांकि जबसे हमारी नई सरकार बनी है तबसे हम अपने बल पर बिहार के विकास में और तेजी के साथ जुट गए हैं।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

भाजपा माहौल बिगाड़ रही है।

आगे नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा  अगर कोई समाज में नफरत फैलाने का काम कोई कर रहा है तो अकेले भाजपा के लोग ही हैं, इनका काम ही समाज का माहौल बिगाड़ना है। भाजपा के लोग बिहार में भी समाज का माहौल बिगाड़ने कि कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। बिहार के लोग अब सब समझ चुकें हैं। बिहार के विकास में भाजपा की केंद्र सरकार अड़चन डाल रही है। इसके ऊपर से उनके द्वारा समाज में जहर घोलने का काम भी किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग आज ???? स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेगा, 2 बड़े महाविद्द्यालय सह अस्पताल का भी होगा उद्घाटन

कार्यक्रम में उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र  सौपे

इसके अलावा  सीएम नितीश ने नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि उर्दू शिक्षकों समेत उर्दू से संबंधित जितने रिक्त पद होंगे सभी पर तेजी से बहाली की जाएगी। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को दिया गया है । वही कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने 183 उर्दू कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी सौपे इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *