Big Bharat-Hindi News

तमिलनाडु के लिए CM नितीश कुमार ने 4 सदस्यीय स्पेशल टीम भेजने का लिया निर्णय, बिहारियों पर हो रहे हिंसा की करेगी जाँच

पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हो रहे बुरे बर्ताव को लेकर Cm नितीश कुमार ने जाँच की स्पेशल टीम भेजने का निर्णय लिया है। टीम आज ही तमिलनाडु के लिए रवाना होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने खुद ये  साफ कर दिया है क़ि वो बिहार के लोगो को लेकर काफी चिंतित है। इस मामले पर नितीश कुमार ने पहले ही राज्य के डीजीपी को वहां के पुलिस महकमे से जानकारी लेने का निर्देश दिया था।

Big Bharat  ट्वीटर को  फॉलो करे

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर आयोजित एक राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान जब उनसे यह सवाल किया गया कि, तामिलनाडू में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता पूर्वक हमला किया जा रहा है। उस सवाल पर वो बोले क़ि जब  मुझे इस बात की जानकारी मिली क़ि  तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हिंसा हो रहा है तो उसी समय मैंने तुरंत इस मामले में जांच का आदेश दिया और अब हमने 4 सदस्य टीम बनाकर तमिलनाडु भेजने का निर्णय लिया है। यह टीम आज तमिलनाडु के लिए रवाना होगी।

नितीश ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से की बात

नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर तमिलनाडु सरकार से बात की तो उन्होंने कहा कि आप बिहार से टीम भेज दीजिए जिसके बाद आज मैंने टीम बनाकर इस मामले में जांच के लिए भेज दिया है। इस टीम में श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव बालामुरूगन डी और सीआईडी के आईजी पी. कन्नन शामिल हैं। बिहार सरकार की ये एक स्पेशल टीम तमिलनाडु पहुंच कर पूरे मामले की सघन जांच करेगी और उन लोगों को मदद करेगी जो बिहार लौटना चाहते हैं।

Tamil Nadu में बिहारी मजदूरों पर हमले के बाद  CM नीतीश एक्शन में आये , मुख्य सचिव और DGP को मजदूरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करवाने के दिए निर्देश 

बता दे , बिहार विधान सभा में बीजेपी  इस मुद्दा पर लगातार बहस कर रही है। जबकि तेजस्वी यादव ने कहा बीजेपी झूठा अफवाह फैला रही है। तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा था कि तमिलनाडु में बिहारियों पर कोई हमला नहीं हुआ। लेकिन शाम होते-होते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार की एक विशेष टीम भेजने का एलान कर दिया। बिहार सरकार ने आनन फानन में एक टीम बनायी है, जो आज पटना से चेन्नई रवाना हो गयी है। ये टीम वहां जाकर पूरे मामले को देखेगी और बिहार के लोगों की मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *