Big Bharat-Hindi News

सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का किया उद्घाटन, प्रथम चरण में 4.3 कि लंबे रूट पर होगा परिचालन

पटना: लंबे इंतजार के बाद आज पटना में मेट्रो रेल सेवा (Patna Metro) का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उदघाटन किया। प्रथम चरण में तीन मेट्रो स्टेशन आई॰एस॰बी॰टी॰, जीरोमाइल और भूतनाथ को जोड़ते हुए कुल 4.3 किमी लंबे रूट पर पटना मेट्रो का परिचालन होगा। हालांकि, जनता के लिए पटना मेट्रो की सेवाएं 7 अक्टूबर से शुरू होंगी।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार सुबह 11 बजे पाटलिपुत्र बस डिपो (आईएसबीटी) से पटना मेट्रो का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और विधानसभा स्पीकर भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद सीएम ने मेट्रो ट्रेन से भूतनाथ स्टेशन तक सफर भी किया।

बोकारो के रेलवे ग्राउंड में आतिशबाजी के बीच हुआ रावण दहन समारोह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार द्वारा आधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल एवं सुगम यातायात व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे रोजगार और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मेट्रो परियोजना के माध्यम से पटना के लोगों को आवागमन हेतु एक नया सुरक्षित और तेज विकल्प मिल जाएगा, जिससे उन्हें आवागमन में और अधिक सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *