तापसी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज, बॉलीवुड एक्ट्रेस पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप

मुंबई: तापसी पन्नू से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक्ट्रेस ताप्सी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज हुआ है। जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। हिंदू रक्षक संगठन इंदौर के संयोजक ने तापसी पन्नू पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बताया जा रहा है एक्ट्रेस ने रेड नेकलाइन ड्रेस के साथ गोल्ड का हैवी नेकपीस गले में डाली हुई थी जिसमें मां लक्ष्मी की प्रतिमा बनी हुई थी। एक्ट्रेस ने 14 मार्च को मुंबई में आयोजित लक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक से एक फोटो और एक वीडियो अपलोड की थी। इस पर हिंद रक्षक संगठन इंदौर के संयोजक एकलव्य सिंह गौर ने तापसी पन्नू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने की शिकायत की।
कपिल शर्मा (SHO, छत्रीपुरा थाना) ने बताया, “एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें लिखा था कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक फैशन शो में रैंपवॉक करते समय एक लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना हुआ था और उस दौरान उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहना हुआ था। आवेदक का कहना है कि उस लॉकेट के साथ रिवीलिंग ड्रेस पहनने से उनकी धार्मिक भावनाएं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची है। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।”