राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में BJP विधायक “शुभेन्दु अधिकारी” के खिलाफ शिकायत दर्ज,

कोलकाता: BJP विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने राहुल गांधी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। शुभेन्दु कैमरे के सामने तैश में आ गए और बातों ही बातों में उनके मुंह से राहुल के लिए गालियां निकल गईं। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में कथित तौर पर “अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी’ के लिए सोमवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
दरअसल 29 जनवरी दिन सोमवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश करने वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का जिक्र करते हुए राहुल गांधी के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
इस अपमानजनक टिप्पणी के बाद पश्चिम बंगाल इकाई के प्रदेश कांग्रेस नेता शुभांकर सरकार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह व्यवहार अस्वीकार्य और अपमानजनक है। हमने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।”
बता दे कांग्रेस ने अधिकारी से बिना शर्त माफी की भी मांग की। शिकायत उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी थाने में दर्ज कराई गई है।