CM Nitish के जनसँख्या नियंत्रण पर ‘सेक्स ज्ञान’ मामले में कोर्ट की सुनवाई टली, अब इस दिन होगी सुनवाई

CM Nitish के जनसँख्या नियंत्रण पर दिए गए ‘सेक्स ज्ञान’ मसले पर में कोर्ट की सुनवाई टली, सीजेएम कोर्ट में अब इस मामले पर आगामी 1 दिसंबर 2023 को सुनवाई होगी।
मुजफ्फरपुर: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान जनसंख्या नियंत्रण पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार(CM Nitish) ने जो सेक्स ज्ञान दिया था उसको लेकर खूब फजीहत हुई थी। यहाँ तक की मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उस बयान पर माफ़ी भी मांगी। इस बयान के खिलाफ खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया था। जिस पर आज सुनवाई होनी थी लेकिन अब मामले पर अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल, इस बयान के खिलाफ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने परिवाद दायर कराया था। 25 नवंबर को मामले पर सुनवाई होनी थी लेकिन ऐन वक्त पर सुनवाई टल गई। परिवादी सह अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महीने का आखिरी शनिवार होने के कारण कोर्ट ने मामले की सुनवाई को टाल दिया है। सीजेएम कोर्ट में अब इस मामले पर आगामी 1 दिसंबर 2023 को सुनवाई होगी।
ICC World Cup : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने टीम इंडिया के फाइनल मैच हारने का कारन बताया
गौरतलब हो कि नीतीश कुमार ने मंगलवार 7 नवबर को बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर लड़का और लड़की के बीच सेक्स को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था । अपने स्पीच में बताने लगे कि पुरुषों की इच्छा और महिलाओं का कम पढ़ा लिखा होना कितना घातक होता है। वे बताने लगे कि कैसे यौन क्रियाओं में पढ़ी लिखी और बिना पढ़ी लिखी महिलाएं अलग-अलग बर्ताव करती हैं। नीतीश ने बताया कि जब उन्होंने सत्ता संभाली थी जनसंख्या वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत थी पर लड़कियों की शिक्षा में सुधार के चलते यह 2.9 प्रतिशत तक आ गई है।