Covid Positive Kartik Aaryan : कोरोना की चपेट में कार्तिक आर्यन, अलग ही अंदाज में दी जानकारी
Covid Positive Kartik Aaryan : भूल भुलैया 2 की सफलता से उत्साहित कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) जल्द कई फिल्मों में नजर आने वाले हैंl इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है कार्तिक आर्यन ने । फिल्म को प्रमोट करते हुए उन्होंने जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस की चपेट में एक बार फिर आ गए हैं l कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) ने इस बात की पुष्टि इंस्टाग्राम पर की हैl उन्होंने लिखा है, ‘सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था, कोविड-19 से रहा नहीं गयाl’ इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है l
हाल के दिनों में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन में दिन रात जुटे हुए थे।उन्होंने इस फिल्म की सफलता से बहुत शुर्खिया बटोरी है और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म ने शानदार कारोबार किया है। हालांकि कार्तिक की बंपर खुशी के बीच उनके कोविड पॉजिटव होने की खबर से फैंस भी निराश हैं।
कार्तिक आर्यन इससे पहले भी एक बार कोरोनावायरस की चपेट में आए थे –
मार्च 2022 में कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी ही की थी । तभी आर्यन कोरोनावायरस की चपेट में आए थे। उनके जल्द ठीक होने की फैंस कामनाएं कर रहे थेl फिल्मों की बात करें तो कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 की सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैl
जल्द फिल्म शहजादा, कैप्टन इंडिया और फ्रेडी में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे –
बॉलीवुड में एक मुकाम तक खुद के डैम पर पहुंचने वाले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द फिल्म शहजादा, कैप्टन इंडिया और फ्रेडी में नजर आएंगे l वह अपनी इन फिल्मों में काम करने को लेकर काफी उत्साहित है l कार्तिक आर्यन फिल्म अभिनेता है l उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है l उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है l वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं l