Big Bharat-Hindi News

सड़क पर गायों का हुजूम दुर्घटना को आमंत्रण, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने गायों की सुरक्षा हेतु किया आह्वान

गुमला: आप जो इतनी गौ माता है देख रहे हैं यह आज शाम गुमला जिला सिसई रोड में इतनी संख्या में रोड में है । बताया जा रहा है कि गौ मालिकों के द्वारा जानकर इन्हें सड़क में छोड़ दिया जाता है जिसके बाद रात में तेज गति से आने वाले वाहन का यह शिकार हो जाती हैं और ज्यादा बुरी तरह से एक्सीडेंट होने के कारण अनेको गायो  कि अभी तक जान जा चुकी है; जिसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने आह्वान किया।

जिम्मेदार व्यक्ति को सौपा जाये गाय

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा यह आह्वान किया गया था कि जो भी गौ मालिक है वह शाम के 7:00 बजे तक अपनी गायों को अपने घर ले जाएं 7:00 बजे के बाद जो गाये सड़क में दिखेंगी तो उसे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा ऐसे जिम्मेदार व्यक्तियों को सौंपा जाएगा जो अच्छे से उनकी देखभाल कर सकें और अच्छे चारे की व्यवस्था कर सकें क्योंकि गाय सड़क में प्लास्टिक कागज इन्हीं का भोजन करती हैं। जिसके कारण वह ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह पाती । इसलिए गौ माता की सुरक्षा को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा 7:00 बजे संध्या के बाद जो गौ माता रोड में दिखती थी उसे एक जिम्मेदार व्यक्ति को सौंपा जा रहा था जिसमें कुछ हिंदू भाइयों ने साथ भी दिया।

कुछ लोग कर रहे है रुकावट

वही कुछ लोग ऐसे भी मिले जो रुकावट पैदा कर रहे थे यह वैसे लोग थे  जब गौ माता जख्मी रहती थी रोड में तो यह देखने भी नहीं आते या देखते हुए भी वहां से चले जाते थे या कभी इनसे गौ माता के इलाज के लिए अगर 10 रूपए  भी मांग लिया जाए तो यह अपनी जेब से नहीं देते थे लेकिन जब पहली बार गौ माता की सुरक्षा को देखते हुए अच्छा काम किया जा रहा है तो कुछ लोग  रुकावट पैदा कर रहे हैं यह वैसे लोग  है जिन्हें गौ माता जीवित रहे या नहीं रहे कोई लेना देना नहीं है। लेकिन अगर उस गौ माता की सुरक्षा को देखते हुए उसे किसी जिम्मेदार व्यक्ति को दिया जा रहा है तो यह रुकावट पैदा करते हैं।

गोशाला बनाई जाये

कुछ तो ऐसे लोग मिले जिन्होंने कहा कि थाना से परमिशन लिया है क्या तो मैं वैसे लोगो  से पूछना चाहता हूं कि जो रोड में गायों को छोड़ देते हैं क्या वे थाना से परमिशन लेते हैं गौ माता जिसमें सारे देवी देवता समाए हुए हैं उन्हें सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य है। बजरंग दल के श्याम मंत्री ने प्रसाशन से मांग की है कि लावारिश गायों के लिए गोशाला बनाई जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *